मुंबई के पूर्वी उपनगर में एक बड़ा हादसा हुआ जब तकनीकी खराबी और भारी बारिश केकारण एक मोनोरेल एलिवेटेड ट्रैक पर फंस गई. एसी बंद होने से 582 से ज़्यादायात्रियों को गर्मी और घुटन का सामना करना पड़ा. मुंबई फायर ब्रिगेड ने क्रेन औरस्नोर्कल वाहनों की मदद से तीन घंटे तक बचाव अभियान चलाकर सभी यात्रियों कोसुरक्षित बाहर निकाला. क्या बताया यात्रियों ने, अंदर की कहानी जानने के लिए पूरावीडियो देखें.