एशिया कप की टीम अनाउंस होने के बाद से ही इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है. शुभमनगिल (Shubman Gill) को टीम का वाइस कैप्टन बनाए जाने की. इसको लेकर सवाल भी उठ रहेहैं. शुभमन गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के फर्स्ट च्वाइस वाइस कैप्टन नहीं थे.सेलेक्शन कमिटी की मीटिंग में गिल इस रोल के लिए फर्स्ट च्वाइस नहीं थे. कुछ लोगोंका मानना था कि अक्षर पटेल को ही उप-कप्तानी की जिम्मेदारी जारी रखनी चाहिए थी.लेकिन मीटिंग में ये तय हुआ कि ऐसे प्लेयर पर इनवेस्ट किया जाना चाहिए जो लंबे समयतक टीम इंडिया के लिए खेल सकें. लीडरशिप रोल में आ सकें. देखें वीडियो.