बिहार STET को लेकर विरोध तेज हो गया है. हजारों शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारपटना की सड़कों पर उतर आए हैं. उनकी मांग है कि STET परीक्षा, TRE 4 से पहले आयोजितकी जाए. लल्लनटॉप टीम आपको छात्रों की मांगों से लेकर सरकार के रुख तक की पूरीजानकारी दे रही है. बिहार डोमिसाइल नीति की घोषणा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमारद्वारा TRE 4 को 2025 में कराने की घोषणा के बाद यह आंदोलन और तेज हो गया है.हालांकि, STET परीक्षा की कोई समय-सीमा अभी तक तय नहीं की गई है. देखें ये रिपोर्ट.