20 साल से क्रिकेट खेल रहे इस इंडियन विकेटकीपर ने लिया संन्यास
IPL में चैम्पियन टीम का भी रहे हिस्सा.
नमन ओझा का जन्म मध्य प्रदेश के उज्जैन में हुआ. फोटो: Naman Ojha Twitter
विपिन
15 फ़रवरी 2021 (Updated: 15 फ़रवरी 2021, 04:07 PM IST)
भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर नमन ओझा ने 37 वर्ष की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. नमन ओझा ने भारत के लिए साल 2010 में वनडे में अपना डेब्यू किया था. वो उनका पहला और इकलौता वनडे मैच रहा. इस मैच के सात दिन बाद ही उन्होंने T20 में भारत की जर्सी पहनी. लेकिन वो मैच भी उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी T20 मैच बन गया.
एक वनडे और टी20 मैच के अलावा नमन ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच भी खेला. उन्हें इंडिया की टेस्ट कैप मिली साल 2015 में. चोटिल ऋद्धिमन साहा की जगह नमन ओझा को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला था. भारत ने उस मैच को जीता और नमन ने 21 और 35 रनों की पारियां खेलीं.
टीम इंडिया के लिए इन इक्के-दुक्के मौकों के अलावा उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले. लेकिन डॉमेस्टिक सर्किट में नमन सालों तक एक बड़ा नाम रहे. साल 2000-01 से अकेले रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में नमन ने 7861 रन बनाए. मध्यप्रदेश टीम के लिए वो इस टूर्नामेंट में आठवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
इतना ही नहीं रणजी ट्रॉफी के इतिहास में बतौर विकेटकीपर नमन ओझा से ज़्यादा डिस्मिसल किसी और विकेटकीपर ने नहीं किए. उन्होंने टूर्नामेंट में 351 बल्लेबाज़ों को आउट करने में अपना योगदान दिया.
रणजी ट्रॉफी के अलावा कुल मिलाकर फर्स्ट-क्लास मैचों में नमन ने 9753 रन बनाए हैं. जिसमें उन्होंने 417 कैच और 54 स्टम्पिंग की है.
लिस्ट ए क्रिकेट में नमन ओझा ने 4278 रन, वहीं T20 क्रिकेट में उन्होंने 2972 रन बनाए हैं.
IPL में 2009 से 2018 तक खेले:
IPL में नमन ओझा सनराइज़र्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं. 2009 से 2018 तक के इस सफर में उन्होंने कुल 113 IPL मैच खेले. जिसमें उन्होंने 1554 रन बनाए और 74 डिस्मिसल किए.
इस दौरान वो IPL टाइटल जीतने वाली टीम सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रहे. वहीं RCB के साथ IPL फाइनल तक भी पहुंचे. लेकिन 2018 के बाद 2019 और 2020 के IPL ऑक्शन में उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. जिसके बाद इस साल उन्होंने ये बड़ा फैसला ले लिया.