The Lallantop
Advertisement

'भारत ने कर दिखाया...', हॉकी में ब्रॉन्ज़ आया, सोशल मीडिया पर लोगों ने किसकी तारीफ की?

भारतीय हॉकी टीम ने Paris 2024 Olympics में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत लिया है. टीम की जीत पर लोग बोले, 'ये मेडल वॉल ऑफ इंडिया पीआर श्रीजेश को डेडिकेटेड है.'

Advertisement
india wins hockey bronze at paris olympics social media reaction
भारत ने स्पेन को ब्रॉन्ज मेडल मैच में 2-1 से मैच हराया. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
8 अगस्त 2024 (Updated: 8 अगस्त 2024, 08:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारतीय हॉकी टीम ने Paris Olympics 2024 में ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम कर लिया है. (Indian Hockey Team win Bronze Medal). टीम ने ओलंपिक्स में अपना चौथा ब्रॉन्ज़ मेडल जीता. इसके साथ ही हॉकी टीम के कुल 13 मेडल हो गए हैं. मैच में भारत ने स्पेन को 2-1 से मात दी. भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने टीम को बधाई दी.

 टीम की परफॉर्मेंस पर कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया ने लिखा,

‘लड़के घर ब्रॉन्ज़ मेडल लेकर आ रहे हैं.🥉🇮🇳' 

हॉकी इंडिया ने X पर लिखा,

‘लगातार दो ब्रॉन्ज़ मेडल भारत के लिए. हमने स्पेन को हरा दिया.’

एक यूजर ने लिखा,

‘भारत ने कर दिखाया. ऐतिहासिक जीत.’

एक यूजर ने लिखा,

‘ये मेडल वॉल ऑफ इंडिया पीआर श्रीजेश को डेडिकेटेड है.’

एक शख्स ने लिखा,

‘गौरवशाली पल. पेरिस ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज़ मेडल…’

एक यूजर ने लिखा,

‘भारत ने 52 साल के लंबे अंतराल के बाद हॉकी में लगातार दो ओलंपिक पदक जीते.’

एक सज्जन ने लिखा,

‘Ice cold Sreejesh 🇮🇳🏅’

# मैच का हाल

मैच के पहले क्वॉर्टर में भारतीय हॉकी टीम ने बढ़िया डिफेंड किया. पहले क्वॉर्टर में टीम को कोई भी पेनल्टी कॉर्नर नहीं मिला. दूसरे छोर से स्पेन के डिफेंस ने भारतीय टीम पर प्रेशर बिल्ड करके रखा. हालांकि इंडियन टीम को इस क्वॉर्टर में एक फील्ड गोल करने का मौका मिला था. हार्दिक के असिस्ट पर सुखजीत ने बोल गोलपोस्ट की तरफ मारी थी, लेकिन बोल गोलपोस्ट से काफी दूर रही.

दूसरे क्वॉर्टर में भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन 18वें मिनट में इंडियन टीम ने पेनल्टी स्ट्रोक कंसीड कर दिया. स्पेन के कप्तान मार्क मिरालेस ने इंडियन गोलकीपर श्रीजेश को छकाते हुए शानदार गोल किया. स्पेन ने 1-0 से मैच में लीड बना ली. गोल के बाद स्पेन ने इंडियन टीम पर दबाव बनाए रखा. 20वें मिनट पर स्पेन को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले. हालांकि, दोनों ही कन्वर्ट नहीं हुए.

# हरमनप्रीत के दो गोल

24वें मिनट में भारतीय टीम ने अटैक किया. ललित का गोल अटेम्प्ट स्पेन के गोलकीपर ने टैकल कर लिया. रिबाउंड पर हार्दिक का प्रयास भी रोक लिया गया. मैच के 25वें मिनट में स्पेन ने काउंटर अटैक किया. श्रीजेश ने दूसरा गोल होने से रोका. 28वें मिनट पर स्पेन के लैकेले का शॉट गोलपोस्ट पर लगा. 29वें मिनट पर भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला, जिसे अमित रोहिदास कन्वर्ट नहीं कर पाए. मैच का दूसरा पेनल्टी कॉर्नर भारत को 30वें मिनट पर मिला. इस बार कप्तान हरमनप्रीत सिंह कमाल के शॉट के साथ इंडियन टीम को मैच में बराबरी पर लाए. मैच में पहले हाफ के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर रहीं.

भारतीय टीम को तीसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में पेनल्टी कॉर्नर मिला. 33वें मिनट पर हरमनप्रीत ने इसे भी कन्वर्ट कर दिया. 40वें मिनट पर स्पेन को पेनल्टी कॉर्नर मिला. बॉल श्रीजेश ने टैकल की, रिबाउंड पर गेंद मार्क रेकासेंस के शरीर पर लगी और गोलपोस्ट के अंदर गई, इस कारण स्पेन को गोल नहीं दिया गया. तीसरे क्वॉर्टर, मैच के 44वें मिनट पर भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला. ये भी कन्वर्ट नहीं हुआ. भारतीय टीम 2-1 से लीड पर रही.

चौथे क्वॉर्टर की शुरुआत में इंडियन टीम थोड़ा डिफेंसिव दिखी. शुरू में ही पीसी कंसीड किया, लेकिन स्पेन उसे गोल में नहीं बदल पाया. 48वें मिनट पर 25 यार्ड से स्पेनिश डिफ्लेक्शन को जरमनप्रीत ने डिफ्लेक्ट कर गोल बचाया. 53वें मिनट पर भारत के सुखजीत को ग्रीन कार्ड मिला. स्पेन ने लगातार भारतीय डिफेंस पर प्रेशर बनाए रखा. लेकिन भारतीय डिफेंस ने कोई गोल नहींं होने दिया. 57वें मिनट पर स्पेन ने गोलकीपर कैल्ज़ाडो को ऑन फील्ड सब्सिट्यूट से रिप्लेस कर दिया. 59वें मिनट पर स्पेन को पीसी मिला. श्रीजेश ने री-पीसी पर इसे टैकल कर गोल बचाया. भारत ने 2-1 से मैच अपने नाम किया.

वीडियो: पीआर श्रीजेश की तारीफ में पूर्व प्लेयर और हॉकी इंडिया के प्रेसिडेंट दिलीप टिर्की को सुना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement