एयर इंडिया की उड़ान संख्या AI171 के दुर्घटनाग्रस्त होने की चौंकाने वालीप्रारंभिक रिपोर्ट के बाद, एयरलाइन ने अब सभी बोइंग 787 विमानों का संपूर्ण बेड़ानिरीक्षण पूरा कर लिया है. जांच में मुख्य ध्यान फ्यूल कंट्रोल स्विच पर था जो कथिततौर पर उड़ान भरते समय "कटऑफ" मोड में चले गए थे, जिससे दोनों इंजनों में खराबी आगई थी. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि किसी भी ड्रीमलाइनर में कोई समस्या नहीं पाईगई. इस बीच, वैश्विक विमानन संस्था IATA ने AAIB की रिपोर्ट को "अपेक्षा से अधिकविस्तृत और मददगार" बताया है. जांच में आगे क्या है और यह मुद्दा कितना गंभीर है?जानने के लिए देखें वीडियो.