IND vs SA : हाशिम अमला आउट हुए सो हुए, एक DRS और गोड़ दिए
साउथ अफ्रीका वाले भी धर के गरियाए होंगे.
Advertisement

हाशिम अमला का विकेट दिलचस्प था.
मगर फिर डीआरएस की अपील ने सारी बाजी ही पलट दी. गेंद बल्ले से छूकर ही गई थी. माने हाशिम अमला जैसे गेंद को सूंघ नहीं पाए थे. वैसे ही वो बल्ले की एज से आई आवाज को भी वो समझ ना पाए थे. मगर है गुरु ये बात ताज्जुब वाली. देसी भाषा में कहें तो यही कहेंगे कि का भांग खाकर खेलने आए थे क्या अमला. अपने ही बल्ले से लगी गेंद को ना समझ पाए. करवा लीन बेइज्जती.

23 रन बनाकर आउट हो गए अमला.
खैर अपने लिए तो मजे की बात है. अमला आउट तो हुए ही हुए. मात्र 23 रन बनाकर. अपनी टीम का एक डीआरएस और खराब करवा गए. दो ही तो मिलते हैं कुल मिलाकर, उसमें भी एक गोड़ दिए. पक्का पवेलियन में जब पहुंचे होंगे तो उनके टीम वालों ने भी गरियाया होगा. खैर अभी भारतीय बॉलरों के लिए काफी काम बाकी है.
ये भी पढ़ें-
राहुल द्रविड़: ये आदमी मुहब्बत है, इतनी बड़ी जीत का क्रेडिट भी नहीं लेना चाहता
इस वर्ल्ड कप जीत के बाद शाहरुख़ ख़ान और KKR झूम झूमकर नाच रहे हैं
मैंने पुच्छल तारा देखा है और मैंने द्रविड़ को ज़मीन पर अपनी टोपी पटकते देखा है
सचिन का संदेश और टीम इंडिया के जश्न का वीडियो
वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम इंडिया के 5 हीरो
बधाई हो! हम अंडर-19 विश्व-विजेता बन गए हैं