The Lallantop
Advertisement

IND vs SA : हाशिम अमला आउट हुए सो हुए, एक DRS और गोड़ दिए

साउथ अफ्रीका वाले भी धर के गरियाए होंगे.

Advertisement
Img The Lallantop
हाशिम अमला का विकेट दिलचस्प था.
pic
सौरभ
4 फ़रवरी 2018 (Updated: 4 फ़रवरी 2018, 09:02 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे. मैच का 10वां ओवर. करवा रहे थे भुवनेश्वर कुमार. स्ट्राइक पर थे हाशिम अमला. गेंद इनस्विंग करते हुए बल्ले का एज लेते हुए कीपर धोनी के हाथों में गई. जोरदार अपील. अंपायर ने दिया आउट. अमला ने तरंत डीआरएस की अपील कर दी. अब एज लगा हो तो बल्लेबाज से बेहतर कौन जानेगा. सो यही लगा कि ये नॉटआउट ही होगा. कुछ बॉडी का हिस्सी टकरा गया होगा बॉल से.
मगर फिर डीआरएस की अपील ने सारी बाजी ही पलट दी. गेंद बल्ले से छूकर ही गई थी. माने हाशिम अमला जैसे गेंद को सूंघ नहीं पाए थे. वैसे ही वो बल्ले की एज से आई आवाज को भी वो समझ ना पाए थे. मगर है गुरु ये बात ताज्जुब वाली. देसी भाषा में कहें तो यही कहेंगे कि का भांग खाकर खेलने आए थे क्या अमला. अपने ही बल्ले से लगी गेंद को ना समझ पाए. करवा लीन बेइज्जती.
23 रन बनाकर आउट हो गए अमला.
23 रन बनाकर आउट हो गए अमला.

खैर अपने लिए तो मजे की बात है. अमला आउट तो हुए ही हुए. मात्र 23 रन बनाकर. अपनी टीम का एक डीआरएस और खराब करवा गए. दो ही तो मिलते हैं कुल मिलाकर, उसमें भी एक गोड़ दिए. पक्का पवेलियन में जब पहुंचे होंगे तो उनके टीम वालों ने भी गरियाया होगा. खैर अभी भारतीय बॉलरों के लिए काफी काम बाकी है.


ये भी पढ़ें-
राहुल द्रविड़: ये आदमी मुहब्बत है, इतनी बड़ी जीत का क्रेडिट भी नहीं लेना चाहता

इस वर्ल्ड कप जीत के बाद शाहरुख़ ख़ान और KKR झूम झूमकर नाच रहे हैं

मैंने पुच्छल तारा देखा है और मैंने द्रविड़ को ज़मीन पर अपनी टोपी पटकते देखा है

सचिन का संदेश और टीम इंडिया के जश्न का वीडियो

वर्ल्ड कप जीतने वाली अंडर-19 टीम इंडिया के 5 हीरो

बधाई हो! हम अंडर-19 विश्व-विजेता बन गए हैं

 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement