आशिकी 2 और एक विलेन जैसी फिल्म बनाने वाल मोहित सूरी की नई फिल्म सैयारा थियेटर्स में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अहान पांडे, अनीत पड्डा, गीता अग्रवाल शर्मा, राजेश कुमार, वरुण बडोला ने काम किया है. हमारे साथी श्वेतांक ने इस फिल्म को देखा है. उन्होंने फिल्म को कितने स्टार दिए? फिल्म में क्या अच्छा है क्या बुरा है? जानने के लिए देखिए वीडियो.