इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम ने अब तक एक ही मैच जीता. जबकि दो में उसे हार मिली है. भारतीय टीम को लीड्स टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. इस टेस्ट में Jasprit Bumrah के अलावा कोई और प्रभावित नहीं कर सका. दूसरे टेस्ट के लिए बुमराह को आराम दिया गया. इस फैसले से कई दिग्गज और फैंस सहमत नहीं थे. एजबेस्टन में हुए दूसरे टेस्ट में आकाश दीप और मोहम्मद सिराज ने मिलकर 16 विकेट लिए और भारत को जीत दिलाई. भारत को जिन दो मैचों में हार मिली. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह उन दोनों मैचों में खेले थे. देखें वीडियो.