भारत-पाकिस्तान का अगला मैच सेट, लेकिन BCCI मानेगी?
India vs Pakistan Match सेट हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ICC Champions Trophy Schedule में बताया है कि यह मैच 1 मार्च 2025 को लाहौर में खेला जाएगा. हालांकि इसके लिए अभी तक BCCI की परमिशन नहीं मिली है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत-पाकिस्तान के अगले मैच की तारीख घोषित कर दी है. इन्होंने इस मैच का वेन्यू भी फ़ाइनल कर लिया है. समस्या बस इतनी सी है कि इन सबमें BCCI की सहमति नहीं मिल पाई है.
PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान का प्लान है कि 1 मार्च, 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच लाहौर में मैच खेला जाए. दरअसल इन लोगों ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 का शेड्यूल ICC को सौंपा है. ICC के एक सीनियर बोर्ड मेंबर के मुताबिक BCCI ने अभी तक इस संभावित शेड्यूल पर सहमति नहीं जताई है.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, वहां पहुंचे जहां आज तक 'कोई' ना पहुंच पाया था!
इसके मुताबिक Champions Trophy 2025 का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में होना है. जबकि 10 मार्च को रिज़र्व डे रखा गया है. ऐसा समझा जा रहा है कि T20 World Cup Final के लिए बाबेडोस गए PCB चेयरमैन मोहसिन नक़वी ने 15 मैच का ये शेड्यूल ICC को सौंपा है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारत के सारे गेम्स लाहौर में रखे गए हैं.
बोर्ड मेंबर ने PTI से कहा,
'PCB ने 15 मैच की ICC Champions Trophy का ड्राफ़्ट सौंप दिया है. सात मैच लाहौर में, तीन कराची और पांच रावलपिंडी में होने हैं. पहला मैच कराची में होगा. जबकि सेमीफ़ाइनल मैच कराची और रावलपिंडी में कराए जाएंगे. टूर्नामेंट का फ़ाइनल लाहौर में होगा. भारत के सारे मैच (अगर भारत पहुंचा तो सेमीफ़ाइनल भी) लाहौर में होंगे.'
भारत को इस टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है. इसमें उनके साथ पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड भी हैं. जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ़्रीका, इंग्लैंड और अफ़ग़ानिस्तान भी हैं. हाल ही में ICC के हेड ऑफ़ इवेंट्स क्रिस टेटली ने इस्लामाबाद में मोहसिन नक़वी से मुलाकात की थी. इससे पहले ICC की सिक्यॉरिटी टीम ने वेन्यू और तमाम तैयारियों का जायजा लिया था.
इससे पहले पाकिस्तान ने Asia Cup 2023 का भी आयोजन किया था. हालांकि, ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में कराया गया था. भारत ने अपने सारे मैच श्रीलंका में खेले थे. क्योंकि भारत सरकार ने उन्हें पाकिस्तान जाने की इजाजत नहीं दी थी. इस मसले पर सोर्स ने कहा,
'BCCI के अलावा, ICC Champions Trophy में भाग लेने वाले सारे बोर्ड्स के चीफ़ ने पूरे समर्थन का आश्वासन दिया है. लेकिन BCCI अपनी सरकार से बात करने के बाद ICC को अपडेट देगी.'
बात ICC की करें तो ये किसी भी बोर्ड को, अपनी सरकार के खिलाफ़ जाने के लिए फ़ोर्स नहीं कर सकते. ऐसे में देखना इंट्रेस्टिंग होगा कि BCCI इस मामले पर क्या करती है. भारत सरकार का इस मामले में रुख तक़रीबन साफ है. वो भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने के पक्ष में नहीं रहते हैं.
वीडियो: T20 वर्ल्ड कप फाइनल के जरिए हार्दिक पंड्या हेटर्स को बढ़िया जवाब दे गए!