The Lallantop
Advertisement

IND vs AUS T20I सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बड़े नामों में से किसे मिली जगह?

सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान मिली है. वनडे वर्ल्डकप की टीम से भी 3 खिलाड़ियों को टी20 स्क्वाड में जगह मिली है.

Advertisement
Suryakumar yadav as t20 captain amid 5 match t20 series with australia
सूर्यकुमार यादव को मिली टी20 टीम की कप्तानी (फोटो- एपी)
pic
मानस राज
21 नवंबर 2023 (Updated: 21 नवंबर 2023, 02:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म. अब आगे की कहानी शुरू होती है. और पहली कहानी, पहला चैप्टर यानी पहली सीरीज है ऑस्ट्रेलिया से. भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज, 23 नवंबर से शुरू होने जा रही है. ये 5 मैचों की सीरीज होगी. सीरीज की शुरुआत विशाखापत्तनम में होनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा भी हो गई है. टीम में वर्ल्डकप स्क्वाड (वनडे टीम) के 3 सदस्यों को जगह मिली है. सूर्यकुमार यादव को इस यंग बिग्रेड का कप्तान बनाया गया है. इसके आलावा ईशान किशन और प्रसिद्ध कृष्णा को भी टी20 टीम में रखा गया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और आर अश्विन को नहीं चुना गया. उन्हें आगामी दौरों से पहले आऱाम दिया गया है. हार्दिक पंड्या चोट की वजह से नहीं चुने गए. उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के दौरान चोट लगी थी.

टी20 में ये टीम ऑस्ट्रेलिया को टक्कर देगी

सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
रुतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान)
ईशान किशन
यशस्वी जायसवाल
तिलक वर्मा
रिंकू सिंह
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर
अक्षर पटेल
शिवम दुबे
रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
प्रसिद्ध कृष्णा
आवेश खान
मुकेश कुमार

टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में श्रेयश अय्यर बतौर उप-कप्तान भारतीय टीम को ज्वाइन करेंगे. 

ऑस्ट्रेलिया की टीम-

मैथ्यू वेड (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, टिम डेविड, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, जोश इंग्लिस, तनवीर सांघा, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, स्पेंसर जॉनसन, एडम जम्पा.

कब कहां होंगे मैच?

पहला मुकाबला- 23 नवंबर, गुरुवार, विशाखापटनम
दूसरा मुकाबला- 26 नवंबर, रविवार, तिरुवनंतपुरम
तीसरा मुकाबला- 28 नवंबर, मंगलवार, गुवाहाटी
चौथा मुकाबला- 01 दिसंबर, रायपुर
पांचवां मुकाबला- 03 दिसंबर, बेंगलुरु

(यह भी पढ़ें: भारत वर्ल्ड कप ट्रॉफी नहीं उठा पाया, लड़का इतना आहत हो गया कि फांसी लगा ली)

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: उत्तरकाशी की सुरंग से आई ये बड़ी ख़ुशख़बरी!

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement