चौथे T20 में कैसे हारी हुई बाज़ी जीत गया भारत?
सूर्या के अलावा इन्होंने दिलाई टीम इंडिया को जीत.
विपिन
18 मार्च 2021 (Updated: 18 मार्च 2021, 09:19 PM IST)
राहुल चाहर(2 विकेट), शार्दुल ठाकुर(3 विकेट) और हार्दिक पांड्या(1 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी से भारत ने चौथे T20 मैच को 8 रनों से अपने नाम कर लिया है. अहमदाबाद में खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत सीरीज़ में वापसी करने के इरादे से उतरा था. वहीं इंग्लैंड सीरीज़ कब्ज़ाने. लेकिन भारत ने पहले बल्ले और फिर गेंद से कमाल का प्रदर्शन कर आखिरी T20 मैच को सीरीज़ डिसाइडर बना दिया.
भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टी20 मैच में ऑएन मॉर्गन ने टॉस जीता और एक बार फिर से फील्डिंग चुन ली. लेकिन ये दिन टॉस का बॉस वाला नहीं था. क्योंकि भारत को इस मैच में वापसी करनी थी.
टीम इंडिया ने एक बार फिर से केएल राहुल पर भरोसा बरकरार रखा. जबकि चोटिल ईशान किशन की जगह सूर्याकुमार यादव की टीम में वापसी करवाई गई. भारत बैटिंग के लिए आया लेकिन चौथे ओवर में ही रोहित शर्मा(12 रन) आउट हो गए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतारा गया. उन्होंने पहली गेंद पर ही छक्के के साथ अपना आगाज़ कर दिया.
केएल राहुल ने कुछ संभलकर खेलने की कोशिश की लेकिन 14 रन रन बनाकर वो भी चलते बने. उनके आउट होते ही कप्तान विराट कोहली भी नहीं चले और आदिल रशीद की गेंद पर एक रन बनाकर स्टम्प आउट हो गए.
एक छोर पर विकेट गिरते रहे, जबकि दूसरे छोर पर सूर्यकुमार यादव ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे. सूर्या ने अपनी पहली ही इंटरनेशनल पारी में अर्धशतक पूरा कर लिया. वो अपने आप में मग्न होकर इंग्लिश गेंदबाज़ों को कूटते रहे. लेकिन पारी के 14वें ओवर में बाउंड्री लाइन पर सूर्यकुमार यादव का एक विवादास्पद कैच पकड़ा गया और वो आउट हो गए.
सूर्या के विकेट के बाद ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने रन-रेट को नहीं गिरने दिया. दोनों ने 34 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन इसके बाद पंत(30 रन) आर्चर की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके बाद पांड्या बैटिंग के लिए आए लेकिन लगातार खराब फॉर्म में चल रहे पांड्या का बल्ला एक बार फिर नहीं चला. उधर श्रेयस अय्यर अकेले धमाका करते-करते 18 गेंदों पर 37 रन बना गए और टीम इंडिया को 185 रनों का स्कोर दे दिया.
🔸 Suryakumar Yadav’s maiden half-century
इंग्लैंड के सामने 186 रनों का लक्ष्य
अब इंग्लैंड के सामने 186 रनों का टार्गेट था. ये टार्गेट दिखने में तो बड़ा था. लेकिन मैदान पर आ रही ओस भारत की चिंता बढ़ा रही थी.
अब इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने आते ही जोस बटलर(नौ रन) को कैच आउट करवाकर इंग्लैंड को बड़ा झटका दे दिया.
पहले विकेट के बाद जेसन रॉय ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और आठवें ओवर में ही टीम को 60 रनों तक पहुंचा दिया. लेकिन एक के बाद एक दो ओवरों में डेविड मलान(14 रन) और जेसन रॉय(40 रन) के दो विकेटों ने मैच में भारत की वापसी करवा दी.
यहां से मैच ने फिर से करवट बदली और बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ने मैच को भारत से छीनना शुरू कर दिया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन 15वें ओवर में बेन स्टोक्स(46 रन) और 17वें ओवर में बेयरस्टो(25 रन) और मॉर्गन (चार रन) के विकेट के साथ भारत ने मैच को फिर से रोमांचक बना दिया.
आखिर में जोफ्रा आर्चर ने मैच को अपने पाले में डालने की कोशिश की लेकिन शार्दुल ठाकुर ने भारत को आखिरी ओवर में मैच जिता दिया.