The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS Yashasvi Jaiswal dropped three catches in MCG fans react

यशस्वी जायसवाल की ये 3 गलतियां कहीं टीम इंडिया को भारी ना पड़ जाएं!

India vs Australia: MCG Test में Yashasvi Jaiswal ने तीन कैच ड्रॉप किए. जिसको लेकर फैन्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

Advertisement
IND vs AUS, Yashasvi jaiswal, Test Cricket
यशस्वी ने तीन बार अहम कैच ड्रॉप किया (फोटो: AP)
pic
रविराज भारद्वाज
29 दिसंबर 2024 (Published: 04:47 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबर्न टेस्ट (MCG Test) रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मैच के चौथे दिन जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में बॉलर्स ने टीम इंडिया की वापसी कराई. इंडियन टीम की स्थिति मैच में कहीं और ज्यादा मजबूत हो सकती थी, अगर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Catch Drop) से कुछ गलतियां नहीं हुई होतीं. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया की इस पारी में तीन कैच टपकाए. जिसको लेकर फैन्स की तरफ से तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में ही यशस्वी ने उस्मान ख्वाजा का आसान कैच टपका दिया. ख्वाजा तब दो रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने 21 रन की पारी खेली. वहीं, जब मार्नस लाबुशेन 46 रन बनाकर खेल रहे थे, तब यशस्वी ने उनका आसान सा कैच टपका दिया. इस कैच ड्रॉप के बाद कैप्टन रोहित शर्मा भी काफी नाराज दिखाई दिए. लाबुशेन ने 70 रन की पारी खेली. जबकि यशस्वी से तीसरा कैच टपका पैट कमिंस का. हालांकि, ये कैच थोड़ा मुश्किल था. कमिंस ने 41 रन बनाए. 

अच्छे कैचर माने जाने वाले यशस्वी की इस साधारण फील्डिंग को देख फैन्स भी हैरान रह गए. फैन्स के मुताबिक, यशस्वी की ये गलतियां टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती हैं. एक यूजर ने लिखा,

“यशस्वी भाई, अब तो हद हो गई! तीन-तीन कैच छोड़ देना अनअक्सेप्टेबल है भाई साहब.”

एक और यूजर ने लिखा,

“उम्मीद करते हैं भाई, बल्ले से ऐसा कमाल दिखाएंगे कि छोड़े हुए कैच का हिसाब चुकता हो जाएगा.”

ये भी पढ़ें: बीच मैच कमिंस ने की ऐसी हरकत, इरफान पठान ने कंगारुओं को 2008 वाली बेईमानी याद दिला दी

एक और यूजर ने ख्वाजा वाले ड्रॉप कैच को लेकर लिखा,

“यशस्वी भाई, वो कैच तो बिल्कुल आसान था. यहां से मैच और सीरीज कि दिशा तय हो सकती थी. माफ करना, लेकिन अगर हम ये मैच नहीं जीतते, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी सिर्फ आपकी होगी.”

एक यूजर ने आकाशदीप की गुस्से वाली तस्वीर शेयर कर लिखा,

“आकाशदीप तो एक पल के लिए भूलने ही वाले थे कि यशस्वी उनकी टीम के ही खिलाड़ी हैं.”

मैच रोमांचक मोड़ पर

बात मैच की करें तो चौथे दिन इंडियन टीम की पहली पारी 369 रन पर सिमट गई. नितीश रेड्डी 114 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलियन टीम को पहली पारी के आधार पर 105 रन्स की बढ़त मिली. फिर दिखा इंडियन बॉलर्स का कमाल. जसप्रीत बुमराह और सिराज की धारदार बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलियन बैटर बेबस दिखे. 91 रन तक ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट आउट हो गए. हालांकि, यहां से कुछ छोटी-छोटी पार्टनरशिप हुई और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट पर 173 रन तक हो गया. 

यहां से नेथन लायन और स्कॉट बोलैंड ने 55 रन की नाबाद पार्टनरशिप की. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 228 रन हैं. ऑस्ट्रेलियन टीम की कुल लीड 333 रन्स की हो चुकी है. लायन 41 और बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

वीडियो: यशस्वी जायसवाल और मिचेल स्टार्क के बीच हुई स्लेजिंग असल में हुई ही नहीं थी?

Advertisement