बीच मैच कमिंस ने की ऐसी हरकत, इरफान पठान ने कंगारुओं को 2008 वाली बेईमानी याद दिला दी
IND vs AUS: Patt Cummins ने थर्ड अंपायर के एक फैसले पर DRS की मांग की. इस वजह से इरफान पठान ने उन्हें गंदा ट्रोल कर दिया.
.webp?width=210)
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे मेलबर्न टेस्ट (MCG Test) के चौथे दिन काफी ड्रामा हुआ. मैच की सुबह-सुबह ऑस्ट्रेलियन कैप्टन पैट कमिंस (Patt Cummins DRS) ने कुछ ऐसा किया, जिसे देख फैन्स हैरान रह गए. दरअसल, कमिंस ने थर्ड अंपायर के एक फैसले पर DRS की मांग की. इस वजह से इरफान पठान ने उन्हें गंदा ट्रोल (Irfan Pathan trolls Pat Cummins) कर दिया.
दरअसल, ये वाकया हुआ चौथे दिन के खेल के तीसरे ओवर में. ये ओवर खुद पैट कमिंस डाल रहे थे. कमिंस ने एक अच्छी यॉर्कर डाली, जिसे सिराज ने ब्लॉक किया. गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप की तरफ चली गई. जिसे स्टीव स्मिथ ने कैच कर लिया. कमिंस के साथ पूरी ऑस्ट्रेलियन टीम इसे सेलिब्रेट करने लगी. हालांकि ऑन फील्ड अंपायर श्योर नहीं थे तो उन्होंने थर्ड अंपायर को रेफर कर दिया. थर्ड अंपायर ने कई बार रीप्ले देखने के बाद सिराज को नॉट आउट करार दिया. थर्ड अंपायर ने माना कि ये बंप शॉट था. मतलब की गेंद बल्ले में लगने के साथ जमीन पर लगकर स्मिथ के पास गई.
ये भी पढ़ें: पैर छुआ फिर...सुनील गावस्कर से कुछ यूं मिले नितीश के पिता, वीडियो देख फैन्स का दिल भर आएगा!
पैट कमिंस की बहसथर्ड अंपायर के इस फैसले से पैट कमिंस सहमत नहीं दिखे. उन्होंने ऑन फील्ड अंपायर से DRS की मांग की. लेकिन अंपायर ने उनकी मांग को मना कर दिया. ऑन फील्ड अंपायर के मुताबिक चूंकि ये फैसला थर्ड अंपायर की तरफ से दिया गया, इसलिए इस पर DRS लागू नहीं होगा. कमिंस अंपायर के फैसले पर नाखुश नजर आए. वो अंपायर से कुछ कहते भी नजर आए. कमिंस का ये रिएक्शन देखकर कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने उन्हें ट्रोल कर दिया. पठान ने कहा,
2008 में हुई थी भयंकर बेईमानी‘पैट कमिंस थर्ड अंपायर के रिव्यू पर रिव्यू मांग रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया को लग रहा है ये 2008 है. लेकिन 2008 नहीं है ये.’
दरअसल, साल 2008 में जब इंडियन टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब भयंकर बेईमानी हुई थी. खासकर सिडनी टेस्ट में तो हद ही हो गई थी. अंपायर स्टीव बकनर और मार्क बेंसन ने कई बार भारतीय टीम के खिलाफ फैसला दिया. जिसमें एंड्रयू साइमंड्स की नॉट आउट दिया जाना, राहुल द्रविड़ को गलत आउट दिया जाना शामिल था. इस मैच में खराब अंपायरिंग की वजह से भारत को 122 रनों से हार मिली थी.
वीडियो: शुभमन गिल ने मैच से पहले कमिंस के 'शॉर्ट बॉल' हथकंडे का किया खंडन!