The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • IND vs AUS 3rd Indore Test Preview, Pitch Report and Playing XI from Holker Stadium

तीसरे टेस्ट में इंदौर की विकेट, क्यों बनी ऑस्ट्रेलिया की टेंशन?

क्या इंदौर में शुभमन गिल खेलने वाले हैं?

Advertisement
Australian Cricket Team, Indore Holkar Stadium. Getty Images
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम, इंदौर क्रिकेट स्टेडियम. फोटो: Getty Images
pic
विपिन
28 फ़रवरी 2023 (Updated: 28 फ़रवरी 2023, 10:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2011 में वानखेड़े के मैदान पर एमएस धोनी ने विनिंग सिक्स लगाकर भारत को 28 साल बाद क्रिकेट विश्वकप जिताया था. इस जीत के बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया गया और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-0 से हराकर वापस आया. इस बात को 10 से ज्यादा साल हो गए हैं. धोनी के बाद कोई भी भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया से क्लीन-स्वीप कराकर नहीं लौटा.

और हां, उस हार के तुरंत बाद हमने ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से पीटकर अपना बदला भी ले लिया था. ये तो हुई पुरानी बातें. ताजा ख़बर ये है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी लौट आई है. सीरीज़ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. तीसरे टेस्ट का मैदान इंदौर चुना गया है. आधी सीरीज़ गुज़रने पर भारत 2-0 से आगे है. पहले दोनों मुकाबलों के आधार पर क्रिकेट के बड़े वाले एक्सपर्ट्स इस सीरीज़ को भारत के फेवर में क्लीनस्वीप बता रहे हैं. लेकिन भारत क्लीनस्वीप करे, 3-0 या 2-0 से जीते, जीते तो जीत है. और इस जीत से हमारा क्या फायदा होगा, सब बताएंगे, धीमे-धीमे.

WTC Final का गणित:

सबसे पहले तो WTC फाइनल का गणित समझ लेते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ दूसरे टेस्ट के बाद ही भारतीय टीम WTC 2021-23 साइकल के फाइनल के क़रीब पहुंच गई है.

दिल्ली में जीत के बाद भारतीय टीम के कुल पॉइंट्स 64.06% हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 66.67% हैं. ऐसे में भारत के लिए अब फाइनल खेलने का रास्ता लगभग साफ हो गया है.

अब भारत सिर्फ एक ही सूरत में WTC फाइनल से बाहर हो सकता है. अगर हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ आखिरी दोनों टेस्ट हार जाएं और श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड में जाकर उन्हें दो टेस्ट की सीरीज़ में 2-0 से हरा दे. ऐसी स्थिति में हमारे पॉइंट्स गिरकर 56.94 रह जाएंगे. ऐसी स्थिति में अगर श्रीलंका जीता तो उसके कुल पॉइंट्स 61.11 हो जाएंगे. और वो फाइनल में पहुंच जाएंगे.

जबकि अगर श्रीलंका दोनों मैच जीतती है, और टीम इंडिया के आखिरी दोनों टेस्ट ड्रॉ हो जाते हैं. तो भारत के पॉइंट्स 60.65 रह जाएंगे. ऐसी स्थिति में भी श्रीलंका फाइनल में पहुंच जाएगा.

वहीं अगर श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ़ 1-0 से जीता, तो उनके कुल पॉइंट्स 55.55% हो जाएंगे. जबकि भारत दोनों टेस्ट हार जाए, तो उनके 56.94% पॉइंट्स होंगे, जो श्रीलंका से ज्यादा होंगे. इस स्थिति में भी भारत फाइनल में पहुंच जाएगा.

किस विकेट पर खेला जाएगा मैच:

फाइनल में पहुंचने का गणित समझ लिया. अब ये समझना ज़रूरी है कि इंदौर के होलकर स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी को विकेट कौन सी मिल रही है. क्या विकेट में स्पिनर्स के लिए मदद है? या फिर ऑस्ट्रेलियाई पेसर्स इस मैदान पर कुछ खास करके दिखाएंगे. पिछले मुकाबले में दिल्ली के मैदान पर हमने काली मिट्टी वाली विकेट देखी. जहां पर स्पिनर्स ने कमाल किया.

लेकिन इंदौर की विकेट कैसी है? ये जानना बेहद ज़रूरी है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो जिस विकेट को मैच के लिए तैयार किया गया है, उसमें काली मिट्टी भी हो सकती है और लाल मिट्टी भी. क्योंकि विकेट को क़रीब से देखने पर कुछ लाल और कुछ काली मिट्टी के निशान दिख रहे हैं. यानी ये एक मिक्स विकेट भी हो सकती है. इस मिक्सिंग के पीछे एक वजह ये हो सकती है कि इंदौर में मौसम बदल रहा है, ऐसे में गर्मी में विकेट को बचाने के लिए काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जा सकता है. जिससे विकेट जल्दी ना टूटे.

वहीं ये भी कहा जा रहा है कि जिस विकेट पर मैच खेला जाएगा. उसे आखिरी बार सोमवार को पानी दिया गया था. और इसे देखते हुए उम्मीद है कि यह लाल मिट्टी की पिच की तरह जल्दी नहीं टूटेगी.

एक्सप्रेस ने एक क्यूरेटर से भी बात की. उन्होंने बताया,

'ये चीज़ मायने नहीं रखती कि ये विकेट लाल मिट्टी से बनी है, काली मिट्टी से बनी है या किसी और मिट्टी से बनी है. जो चीज पिच बनाती है वह इन सभी सामग्रियों का मिश्रण है. अगर हमें लगता है कि सूरज के संपर्क में आने से लाल मिट्टी जल्दी टूट सकती है. और इसे बरक़रार रखने के लिए कुछ चाहिए. तो फिर काली मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है. और ऐसे मामलों में उछाल तब तक रहता है, जब तक ऊपर की परत बनी रहती है. क्योंकि इस मैदान पर ऊपरी परत लाल मिट्टी की है.'

कौन से 11 खेलने चाहिए?

सबसे पहला सवाल टीम इंडिया की ओपनिंग पर. आखिरकार वो सुबह आने वाली है, जब पता चल जाएगा कि केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे या फिर उनकी छुट्टी हो जाएगी. राहुल से उप-कप्तानी पहले ही छीनी जा चुकी है. ऐसे में राहुल का टीम से बाहर होना तय लग रहा है. क्योंकि इंदौर से ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि नेट सेशन में कोच राहुल द्रविड़ ने खुद शुभमन को बैटिंग प्रैक्टिस करवाई है.

गिल को मौका इसलिए भी मिलना चाहिए, क्योंकि राहुल ने सीरीज़ के दो टेस्ट में कुल 38 रन बनाए हैं. वहीं शुभमन गिल इस वक्त अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल में सात वाइट बॉल पारियों में तीन शतक और एक दोहरा शतक जड़ा है.

इंदौर की विकेट को देखते हुए भारतीय टीम शायद ही अपनी प्लेइंग इलेवन में और कोई बदलाव करे.

अब बात कर लेते हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम की. पहले दो टेस्ट हारने के बाद टीम का हाल बहुत बुरा है. वॉर्नर और हेज़लवुड वापस लौट गए हैं. कमिंस घर से लौटे नहीं हैं. स्टीव स्मिथ तीसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी संभालेंगे.

ऐसे में कैमरून ग्रीन इस टीम का हिस्सा हो सकते हैं. उनके अलावा टीम की गेंदबाज़ी में भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

तीसरे टेस्ट मैच पर भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों की नज़रें टिकी हुई हैं. क्योंकि भारत जहां बिना किसी अगर-मगर के WTC फाइनल में पहुंचना चाहता है, वहीं ऑस्ट्रेलिया हर हाल में एक और क्लीनस्वीप से बचना चाहेगी.

वीडियो: रोहित शर्मा ने क्यों कहा 'वाइस-कप्तान रहें या नहीं, हमें फर्क नहीं पड़ता'?

Advertisement