एशिया कप के सुपर-4 में भारतीय महिला हॉकी टीम की दमदार शुरुआत, साउथ कोरिया को दी मात
भारत की ओर से वैष्णवी विट्ठल, संगीता कुमारी, लालरेम्सियामी और रुतुजा पिसल ने एक-एक गोल दागे. वहीं, साउथ कोरिया से किम यूजिन ने दोनों गोल किए.

एशिया कप (Asia Cup 2025) के ग्रुप राउंड में अजेय रही भारतीय महिला हॉकी टीम ने सुपर-4 में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. उन्होंने सुपर-4 के पहले मैच में साउथ कोरिया को 4-2 से हराया. भारत के लिए वैष्णवी विठ्ठल फाल्के (दूसरे मिनट), संगीता कुमारी (33वें मिनट), लालरेमसियामी (40वें मिनट) और रुतुजा ददासो पिसल (59वें मिनट) ने गोल दागे. साउथ कोरिया की ओर से दोनों गोल यूजिन किम (33वें और 53वें मिनट) ने किए.
भारत की शुरुआत रही शानदारभारत की शुरुआत शानदार रही. टीम को दूसरे ही मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला. उदिता के जानदार शॉट के रिबाउंड को वैष्णवी ने गोल में बदला और अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई. भारत को इसके बाद पहले ही क्वार्टर में दो और पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल सका. हालांकि, भारत ने पहले क्वार्टर के आखिर तक अपनी 1-0 की लीड बनाए रखी.
भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी कोरियाई सर्कल में काफी हमले किए. उन्हें तीन पेनाल्टी कॉर्नर भी मिले. हालांकि, वो उन्हें गोल में नहीं बदल सके. साउथ कोरिया की टीम भी कोशिश करती रही, लेकिन भारतीय डिफेंस को भेद नहीं पाई. पहले हाफ के आखिर तक मैच का स्कोर 1-0 ही रहा.
संगीता ने दागा दूसरा गोलतीसरे क्वार्टर में साउथ कोरिया ने आक्रामक शुरुआत की. उन्होंने भारतीय गोल पर अटैक किए, लेकिन उन्हें काउंटर अटैक का भी सामना करना पड़ा. तीसरे क्वार्टर में रुतुजा दादासो पिसल ने तीन डिफेंडरों को छकाते हुए संगिता कुमारी को पास दिया. संगीता ने बिना कोई गलती किए इसे गोल में बदला. इसके साथ ही भारत की लीड 2-0 हो गई. साउथ कोरिया ने तुरंत जवाबी गोल किया. उन्हें 33वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर मिला और युजिन किम ने इसे गोल में बदल दिया.
लालरेमसियामी का शानदार गोलमैच के 39वें मिनट में भारत की ओर से लालरेमसियामी ने गोल दागा और बढ़त बना ली. भारत को पहले पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन वो इसे गोल में नहीं बदल पाया. इसके बाद ही भारत को लॉन्ग कॉर्नर मिला. उदिता ने इसके साथ शानदार मूव बनाते हुए सर्कल में पास दिया. सियामी ने शॉट को ट्रैप किया और डिफेंडर को रोकते हुए पीछे मुड़कर शॉट लगाया. कोरियाई गोलकीपर गेंद को रोकने में कामयाब नहीं रही और भारत के खाते में तीसरा गोल आया.
53वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर साउथ कोरिया की किम यूजिन ने दूसरा गोल दागा और भारतीय कैंप में टेंशन बढ़ा दी. भारत ने दबाव में भी वापसी की. आखिरी मिनट में रुतुजा ने उदीता के ब्लॉक हुए शॉट के रिबाउंड को गोल में बदला. इसके साथ ही भारत ने मैच 4-2 से अपने नाम किया.
वीडियो: दिनेश कार्तिक ने महेंद्र सिंह धोनी को लेकर कही बड़ी बात, स्ट्रगल के दिनों को किया याद