रॉस टेलर से वीरू ने क्यों कहा, 'बैटिंग ऐसे करो, जैसे प्रॉन्स खा रहे हो'
रॉस टेलर ने अपनी किताब में क्यों किया सहवाग के रेस्तरां का ज़िक्र?

रॉस टेलर. न्यूजीलैंड के सबसे महान बल्लेबाज़ों में से एक. हाल ही में रॉस ने अपनी ऑटोबायोग्राफी लिखी है. जिससे क्रिकेट फ़ैन्स को उनसे जुड़ी कई नई बातें पता चल रही हैं. इसी किताब में रॉस ने बताया है कि एक बार पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें बैटिंग पर एक ऐसी सलाह दी थी, जिसे सुनकर उनकी बोलती बंद हो गई थी.
टेलर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'रॉस टेलर: ब्लैक एंड वाइट' में बताया कि वो 2012 का IPL सीज़न कभी नहीं भूलेंगे. इस सीज़न से पहले दिल्ली डेयरडेविल्स ने रॉस को 1.3 मिलियन डॉलर में खरीदा था. अपनी किताब में टेलर बताते हैं कि सहवाग ने उस सीज़न के दौरान उन्हें एक सुझाव दिया था, जो कमाल का था.
दिल्ली डेयरडेविल्स(अब दिल्ली कैपिटल्स) की टीम अपने एक मुकाबले के बाद सहवाग के रेस्तरां गई थी. टेलर प्रॉन्स खा रहे थे, जो उन्हें खूब पसंद हैं. पूरी टीम उस वक्त मैनचेस्टर सिटी का मैच देख रही थी. इस मैच में सर्जियो अगुएरो ने अपनी टीम के लिए यादगार गोल कर सिटी को प्रीमियर लीग टाइटल जिताया था. उसी वक्त की घटना टेलर ने साझा की है.
टेलर लिखते हैं -
‘हम सहवाग के रेस्तरां में एक अच्छी शाम बिता रहे थे. हम बड़ी स्क्रीन पर मैनचेस्टर सिटी का क्वीन पार्क रेंजर्स के खिलाफ मैच देख रहे थे, क्योंकि हम में से कई फुटबॉल फ़ैन्स थे. सर्जियो अगुएरो ने इंजरी टाइम में गोल कर मैनचेस्टर सिटी को 3-2 से मैच जिताया था. 44 साल में ये मैनचेस्टर सिटी की पहली प्रीमियर लीग टाइटल थी.’
रॉस आगे लिखते हैं -
‘डिनर कमाल का था, खासकर की प्रॉन्स. मैं खाए जा रहा था. मुझे नहीं पता था कि सहवाग मुझे देख रहे थे.’
इसके बाद अगले दिन खेले जा रहे मैच में सहवाग अपनी ही लय में बैटिंग कर रहे थे. जबकि रॉस का बल्ला अटक रहा था. रॉस लिखते हैं -
‘अगले दिन के मैच में सहवाग हर तरफ आसानी से शॉट्स लगा रहे थे. मेरे साथ सभी विदेशी हिटर्स को परेशानी हो रही थी. मैं थोड़ा परेशान था, क्योंकि टीम ने मुझे बहुत पैसे देकर खरीदा था. मैं जब क्रीज़ पर आया तब सहवाग ने मुझसे बात की और कहा कि मुझे वैसे ही बैटिंग करनी चाहिए जैसे मैं प्रॉन्स खाता हूं. ऐसा लगा कि वो क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हों. इसके बाद हम जब भी मिलते, सहवाग प्रॉन्स का जिक्र ज़रूर करते थे.’
टेलर दिल्ली के साथ सिर्फ एक सीज़न रहे. उस साल उन्होंने 16 पारियों में एक पचासे के साथ 256 रन जड़े थे. हालांकि दिल्ली के अलावा वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स जैसी टीम्स का भी हिस्सा रहे.
कॉमनवेल्थ खेलों में पीवी सिंधु ने गोल्ड किया अपने नाम, लिया 2014 का बदला