The Lallantop
Advertisement

फैन के बियर ग्लास में गिरा मिचेल का छक्का, किवी टीम ने दिल जीत लिया!

दूसरे टेस्ट में डेरिल मिचेल ने शानदार छक्का लगाया और गेंद सीधे एक दर्शक के बियर ग्लास में जाकर गिरी.

Advertisement
Daryll Mitchell's six lands into fan's beer glass
डेरिल मिचेल ने लगाया छक्का, फैन के बियर ग्लास में गिरी गेंद (फोटो: ट्विटर)
pic
निहारिका यादव
11 जून 2022 (Updated: 20 जून 2022, 08:43 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand 2nd Test) के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला ट्रेंट ब्रिज में खेला जा रहा है. मैच के पहले दिन कीवी टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 318 रन बनाकर मजबूत शुरुआत भी कर ली है.  पहले दिन डेरिल  मिचेल (Daryl Mitchell) 81 रन, टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) 67 रन बनाकर खेल रहे थे. 

पहले दिन 147 गेंदों का सामना करते हुए डेरिल ने अपनी पारी में नौ चौके और दो छक्के जड़े.  मगर इन दो में से एक छक्के ने खूब सुर्खियां बटोरी. दरअसल, जैक लीच के ओवर में उन्होंने एक ऐसा छक्का लगाया जो स्टैंड्स में बैठी एक महिला दर्शक के बियर के ग्लास में जाकर गिरा. स्टेडियम में मौजूद दर्शक यह नज़ारा देख दंग रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 


न्यूजीलैंड की टीम ने की फैन के नुकसान की भरपाई
बियर के ग्लास में गिरी गेंद के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने उस महिला दर्शक के नुकसान की भरपाई की. इस घटना के कुछ देर बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम की फैन आर्मी बार्मी आर्मी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि न्यूजीलैंड की टीम ने फैन के नुकसान की भरपाई कर दी है और रिप्लेसमेंट के रूप में सुसैन नाम की उस महिला को एक नया बियर का ग्लास मिला है. कीवी टीम की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ कर रहा है.  दिन का खेल खत्म होने के बाद मिचेल ने सुसैन से मुलाकात भी की और उनके साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाई. सोशल मीडिया पर एक तरफ मिचेल के सिक्स का वीडियो वायरल हो रहा है तो दूसरी तरफ एक फैन का इस तरह ख्याल रखने पर न्यूजीलैंड की तारीफ भी हो रही है.  


दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड की दमदार शुरुआत 

नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज (Trent Bridge) मैदान पर खेले जा रहे दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी रही है. सलामी बल्लेबाज विल यंग (Will Young) और टॉम लैथम (Tom Latham) के बीच पहले विकेट के लिए शानदार 84 रन की साझेदारी हुई. टॉम लैथम 26 और विल यंग 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. लंच के बाद न्यूजीलैंड ने हेनरी निकल्स (Henry Nicholls) और डेवन कॉन्वे (Devon Conway) के विकेट गंवा दिए. निकल्स 30 रन बनाकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की गेंद पर विकेटकीपर बेन फोक्स (Ben Foakes) को कैच देकर लौटे.  तीन ओवर बाद फोक्स ने कॉन्वे (46) का कैच जिन्हें जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आउट किया. न्यूजीलैंड के लिए एक बार फिर डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडेल की जोड़ी ने शानदार बैटिंक की है. 

दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 272 गेंद में नाबाद 149* रन की साझेदारी करके टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया.  पहले दिन स्टंप के समय डेरिल मिचेल 147 गेंदों में 81 रन और टॉम ब्लंडेल 136 गेंदों में 67 रन बनाकर खेल रहे हैं. इससे पहले मिचेल ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 108 रन की शानदार पारी खेली थी. 

क्विंटन डि कॉक ने मैच के बाद अपने शतक के सेलिब्रेशन के बारे में बताया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement