The Lallantop
Advertisement

Asian Games: पहले फुटबॉल मैच में चीन से हारा भारत, अगले राउंड में जाने के लिए ये करना होगा

चीन के हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स 2023 की आधिकारिक शुरुआत 23 सितंबर को होगी. लेकिन उससे पहले कुछ इवेंट्स शुरू हो चुके हैं. 19 सितंबर को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम का सामना ग्रुप A में चीन से हुआ.

Advertisement
china beats india in asian games first football match scoring four goals in second half
चीन ने दूसरे हाफ में चार गोल दागे और मैच अपने नाम कर लिया. (फोटो- ट्विटर)
pic
प्रशांत सिंह
19 सितंबर 2023 (Published: 09:54 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चीन (China) के हांगझोऊ शहर में एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) की आधिकारिक शुरुआत 23 सितंबर को होगी. लेकिन उससे पहले कुछ इवेंट्स शुरू हो चुके हैं. 19 सितंबर को भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम (Indian Football Team) का सामना ग्रुप A में चीन से हुआ. टीम इंडिया की टूर्नामेंट में शुरुआत खराब रही. भारतीय फुटबॉल टीम चीन से 5-1 के बड़े अंतर से हार गई. भारत को अगले राउंड में क्वालिफाई करने के लिए अब बांग्लादेश और म्यांमार के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी.

पहले हाफ में बराबरी पर था मैच

मैच के 16वें मिनट में टीन के जाओ टियानयी ने मैच का पहला गोल किया. इसके बाद इंजरी टाइम (45+1वें मिनट) में भारत के लिए राहुल केपी ने पहला गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया. लेकिन दूसरे हाफ में भारतीय टीम के पास चीन के आक्रामक खेल का कोई जवाब नहीं था. चीन ने दूसरे हाफ में चार गोल दागे और मैच अपने नाम कर लिया. चीन के लिए 51वें मिनट में बेईजून डाई ने गोल किया. इसके बाद कियांगलॉन्ग टाओ ने 71वें और 74वें मिनट में गोल किए. मैच खत्म होने से ठीक पहले इंजरी टाइम (90+2वें मिनट) में चीन ने पांचवां गोल किया. ये गोल हाओ फांग ने किया.

चीन ने की थी आक्रामक शुरुआत

चीन की टीम ने मैच में आक्रामक शुरुआत की. पहले छह मिनटों में चीन ने भारतीय गोल पोस्ट पर दो अटैक किए. भारतीय डिफेंडर्स ने किसी तरह दोनों मौकों पर गेंद को गोल पोस्ट में जाने से रोका. भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने 14वें मिनट में बॉक्स के बाहर से गोल करने का एक शानदार प्रयास किया. उनका ये सीधा शॉट गोल पोस्ट के ऊपर से निकल गया. मैच के 16वें मिनट में चीन 0-0 के डेडलॉक को तोड़ा. कॉर्नर पर उसके खिलाफ जाओ टियानयी ने शानदार गोल किया. भारतीय टीम के गोलकीपर गुरमीत जब तक कुछ कर पाते गेंद गोल पोस्ट में जा चुकी थी.

गुरमीत ने पेनल्टी बचाई

मैच के 23वें मिनट में भारत के गोलकीपर गुरमीत ने एक बड़ी गलती कर दी. उन्होंने चीन के खिलाड़ी टैन लॉन्ग को बॉक्स में रोकने का प्रयास किया. रेफरी ने उनके इस प्रयास को फाउल करार देते हुए चीन को पेनल्टी दे दी. गुरमीत को यलो कार्ड दिखाया दिया गया. हालांकि, बाद में गुरमीत ने चीन के कप्तान चेंजी झू को पेनल्टी पर गोल करने से रोका. उन्होंने एक पेनल्टी बचाई. और भारत को मैच में 0-2 से पिछड़ने से बचा लिया.

राहुल ने किया शानदार गोल

हाफ टाइम होने से ठीक पहले भारत ने मैच में वापसी की. इंजरी टाइम में (45+1वें मिनट) में राहुल केपी ने शानदार गोल किया. ऐसे जीरो डिग्री गोल कम ही देखने को मिलते हैं. केपी के इस गोल से भारतीय टीम ने मैच में 1-1 की बराबरी कर ली थी. लेकिन दूसरे हाफ में चीन ने अटैकिंग खेल दिखाया और चार गोल कर मैच अपने नाम कर लिया.

(ये भी पढ़ें: एशियन गेम्स खेलने टीम इंडिया जाएगी चीन, शिखर धवन को दी जा सकती है कप्तानी)

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement