एशियन गेम्स खेलने टीम इंडिया जाएगी चीन, शिखर धवन को दी जा सकती है कप्तानी
दो और नाम हैं, जिनपर कप्तानी का ज़िम्मा सौंपने की बात चल रही है.
.webp?width=210)
भारत में वनडे वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाना है. इसी दौरान एक और इंटरनेशनल टूर्नामेंट चल रहा होगा, जिसमें इंडियन क्रिकेट टीम हिस्सा लेने वाली है. बताया जा रहा है कि 2023 एशियन गेम्स के लिए BCCI मेंस और विमेंस क्रिकेट टीम को चीन भेज सकती है. हालांकि, इसका फैसला 7 जुलाई को BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेंस टीम की अगुवाई गब्बर उर्फ़ शिखर धवन करेंगे. जानकारी के मुताबिक टीम के हेड कोच बनकर वीवीएस लक्ष्मण चीन के हांगझुउ जाएंगे. ये इंडिया की सेकंड चॉइस टीम होगी. फ़ैन्स अटकलें लगा रहे हैं एशियन गेम्स के लिए BCCI युवा टीम भी चुन सकती है. BCCI के एक सूत्र ने एएनआई से बात करते हुए ये सारी जानकारी दी है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में और भी कई चीज़ों पर फैसले लिए जाने हैं. इस बैठक में BCCI रिटायर्ड प्लेयर्स के फॉरेन लीग्स में हिस्सा लेने पर भी विचार-विमर्श करेंगे. अब BCCI ने ऐसा नहीं होने दिया है. सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर रूल लागू करने पर भी चर्चा होगी.
BCCI स्पॉनसरशिप और मीडिया राइट्स पर भी डिसकस करने वाली है. वनडे वर्ल्ड कप से जुड़े कई पहलुओं पर भी फैसला लिया जाना है. इस टूर्नामेंट के दौरान टूर का पैकेज ऑपरेटर कौन होगा, इसपर बात होनी है. वर्ल्ड कप से पहले स्टेडियम्स के रिनोवेशन पर भी BCCI का ध्यान रहेगा.
एशियन गेम्स में क्रिकेट की वापसीएशियन गेम्स 23 सिंतबर से 8 अक्टूबर के बीच होना है. ऐसे में टीम इंडिया की फर्स्ट टीम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी. वहीं सेकंड टीम को चीन भेजा जा सकता है. हालांकि, जानारी के मुताबिक विमेंस सीनियर टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. बता दें, क्रिकेट 2010 और 2014 एशियन गेम्स में खेला गया था. तब भारतीय टीम्स ने इसमें हिस्सा नहीं लिया था. 2018 इंडोनेशिया गेम्स से क्रिकेट को बाहर कर दिया गया था. अब इस खेल की वापसी हुई है. इसे T20 फॉर्मैट में खेला जाना है.
राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्टटीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का बतौर हेड कोच कॉन्ट्रैक्ट वनडे वर्ल्ड कप के बाद ही ख़त्म हो जाएगा. ऐसे में अगर वीवीएस लक्ष्मण की जूनियर टीम एशियन गेम्स में गोल्ड लेकर आती है, तो उन्हें द्रविड़ के बाद इस रोल का बड़ा दावेदार माना जाएगा. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि BCCI एशियन गेम्स के लिए युवा टीम भेजना चाहती है. भविष्य को देखते हुए इस टीम की अगुवाई रुतुराज गायकवाड़ या यशस्वी जायसवाल को थमाई जा सकती है.
वीडियो: शिखर धवन को रील्स बनाने को लेकर क्या सब सुनना पड़ता है?