सेहत के इस एपिसोड में डॉक्टर से जानिए कि बारिश के मौसम में फंगल इंफेक्शन क्योंहो जाता है. शरीर के किन हिस्सों में ये इंफेक्शन आसानी से होता है. फंगल इंफेक्शनहोने के लक्षण क्या हैं. इससे बचे कैसें, और अगर फंगल इंफेक्शन हो जाए तो इसका इलाजक्या है. साथ ही, दो बातें और पता करिए. पहली, बच्चेदानी में नहीं, लिवर में बननेलगा बच्चा, एक्टोपिक प्रेग्नेंसी का ये केस जान लीजिए. दूसरी, सेहतमंद रहने की 17टिप्स क्या हैं? सुनिए