लंदन ल्यूटन से ग्लासगो जा रही ईज़ीजेट की एक उड़ान में उस समय अफरा-तफरी मच गई जबएक यात्री ने बम होने की बात कहकर चिल्लाया, "अल्लाहु अकबर" चिल्लाया और "अमेरिकामुर्दाबाद, ट्रंप मुर्दाबाद" के नारे लगाने लगा. घबराए हुए यात्रियों ने बीच हवामें ही उसे पकड़ लिया, वहीं क्रू ने आपातकालीन कॉल की. फ्लाइट लैंड होने पर पर,स्कॉटिश पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. आतंकवाद-रोधी अधिकारी अबइस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं. कैसे बहादुर यात्रियों ने अफरा-तफरी को रोका औरविमान में क्या हुआ, जानने के लिए पूरी रिपोर्ट देखें.