The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Champions Trophy 2025 Axar Patel catch Rachin Ravindra ind vs nz

‘न्यूजीलैंड को कैचिंग में टक्कर…’, अक्षर पटेल का ये कैच बार-बार देखने लायक है!

Champions Trophy 2025: IND vs NZ मैच में Glenn Phillips और Kane Williamson के कैच ने खूब वाहवाही लूटी. अब Axar Patel के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
Champions Trophy 2025 Axar Patel catch Rachin Ravindra ind vs nz
अक्षर ने अपनी दाईं तरफ दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया. रविंद्र 12 गेंदों में मात्र 6 रन ही बना पाए. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
2 मार्च 2025 (Updated: 2 मार्च 2025, 07:36 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे Champions Trophy मैच की पहली पारी में ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने शानदार कैच पकड़ा. कैच विराट कोहली का था. पहली पारी खत्म होने तक कैच की खूब चर्चा हुई. लेकिन इंडियन टीम के प्लेयर्स कैसे पीछे रहते. न्यूजीलैंड की पारी शुरू होते ही भारत के अक्षर पटेल ने शानदार कैच लपक लिया. कैच था ओपनर रचिन रविंद्र का (Axar Patel catch Rachin Ravindra).

मैच में पहले बैटिंग करते हुए इंडियन टीम ने 249 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 3 ओवर में 10 रन बना लिए थे. चौथा ओवर कराने आए हार्दिक पांड्या के ओवर की आखिरी गेंद पर रविंद्र ने हवा में शॉट खेला. बॉल थर्ड मैन की तरफ की तरफ गई. वहां खड़े थे अक्षर पटेल. अक्षर ने अपनी दाईं तरफ दौड़ लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया. रविंद्र 12 गेंदों में मात्र 6 रन ही बना पाए.

शानदार कैच लेने के बाद अक्षर पटेल सोशल मीडिया पर छा गए. एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा,

“रोहित सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं करना चाहते. लेकिन बापू (अक्षर पटेल) हेनरिक क्लासेन का सामना नहीं करना चाहते.”

एक सज्जन ने लिखा,

“अक्षर पटेल 3D प्लेयर हैं. वो हर डिपार्टमेंट में योगदान देते हैं. बापू रॉक्स.”

एक यूजर ने लिखा,

“ये देख कर अच्छा लगा कि अक्षर न्यूजीलैंड को कैचिंग में टक्कर दे रहे हैं.”

IPL की टीम मुंबई इंडियंस ने लिखा,

बापू बैट से. बापू बॉल से. बापू फील्ड में. तीनों में कमाल कर रहे.”

इससे पहले इंडियन टीम की बैटिंग के दौरान अक्षर ने 42 रनों की पारी खेली थी. अक्षर और श्रेयस अय्यर के बीच चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी हुई. 

मैच में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 249 रन बनाए. 30 रन तक इंडियन टीम के तीन प्लेयर पवेलियन लौट गए. रोहित ने 15 और शुभमन दो रन बनाए. अय्यर ने 79 रनों की पारी खेली. केएल राहुल ने 23 और हार्दिक पांड्या ने 45 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए. 

वीडियो: IND vs NZ: ग्लेन फिलिप्स ने उड़कर लपका Virat Kohli का कैच, Champions Trophy में बनें 'सुपरमैन'

Advertisement