पर्थ स्कॉर्चर्स ने पांचवी बार जीता BBL का खिताब, बन गया IPL की टक्कर वाला RECORD!
एंड्र्यू टाय ने कौन सा रिकॉर्ड बनाया?

पर्थ स्कॉर्चर्स ने BBL 2022-23 के फाइनल में एक बार फिर परचम लहरा दिया है. टीम ने शनिवार शाम पर्थ के मैदान पर खेले गए फाइनल में ब्रिस्बेन हीट को पांच विकेट से हराकर अपने पांचवें BBL टाइटल पर कब्ज़ा जमा लिया है. इस मैच में टीम की जीत के हीरो रहे कप्तान एश्टन टर्नर. जिन्होंने मुकाबले में 53 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.
चार फरवरी को खेले गए फाइनल में ब्रिस्बेन की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला लिया. टीम ने पहले बैटिंग करते हुए नैथन मैकस्वेनी के 41 रन की मदद से बोर्ड पर 175 रन लगा दिए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ ने आख़िरी ओवर की दूसरी गेंद पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
पर्थ के लिए कप्तान एश्टन टर्नर ने 53 रन की पारी खेल मैच बना दिया था. लेकिन एक वक्त पर इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पर्थ की टीम ने 137 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. जबकि जीतने के लिए अब भी 19 गेंदों पर 42 रन की ज़रूरत थी. यहां से 19 साल के कूपर कॉनोली ने 11 गेंदों पर 25 रन का कैमियो खेला और टीम को जीत के करीब ले गए. आखिरी ओवर की पहली दोनों गेंदों पर निक होब्सन ने एक छक्का और चौका लगाकर टीम को आसानी से जीत दिला दी.
पर्थ स्कॉर्चर्स का RECORD:पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने अब तक कुल आठ फाइनल्स खेले हैं. जिसमें उन्होंने पांच बार खिताब पर कब्ज़ा जमाया है. जो कि एक रिकॉर्ड भी है. पर्थ की टीम BBL इतिहास की सबसे सफल टीम बन गई है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की बराबरी कर ली है. मुंबई ने भी पांच बार IPL का खिताब जीता है.
एंड्र्यू टाय का RECORD:पर्थ के तेज़ गेंदबाज़ एंड्र्यू टाय के लिए ये BBL सीज़न शानदार रहा. उन्होंने इस सीज़न कुल 26 विकेट चटकाए और वो सिडनी सिक्सर्स के शॉन एबॉट के 29 विकेट के बाद दूसरे नंबर पर रहे. फाइनल मुकाबले में एंड्र्यू टाय का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. उन्होंने अपने चार ओवर के स्पैल में 42 रन खर्च दिए. लेकिन एकमात्र विकेट चटकाते ही टाय ने एक खास रिकॉर्ड बना डाला.
वो T20 क्रिकेट के इतिहास में 300 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 300 विकेट तक पहुंचने के लिए सबसे कम पारियां ली हैं. टाय ने 211वीं पारी में 300 T20 विकेट पूरे कर लिए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड राशिद खान के नाम था. जिन्होंने 213 पारियों में 300 T20 विकेट लिए हैं. इस लिस्ट में लसिथ मलिंगा 222 पारियों के साथ नंबर तीन पर हैं.
BBL के खत्म होने के बाद अब ऑस्ट्रेलियन फैन्स का पूरा फोकस भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज़ पर रहेगा.
वीडियो: सचिन तेंडुलकर के पहले न्यूज़ीलैंड दौरे का क़िस्सा जब गेंदबाज ने उनको छोड़ा नहीं