हत्यारे हैं शाकिब अल हसन? बांग्लादेशी क्रिकेटर पर दर्ज हुआ हत्या का केस!
बांग्लादेश में विरोध प्रदर्शनों के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगी और मौत हो गई. अब इस व्यक्ति के पिता ने Shakib Al Hasan सहित कई लोगों पर मर्डर का केस दर्ज कराया है.

शाकिब अल हसन पर हत्या की FIR हुई है. बीते दिनों स्टूडेंट मूवमेंट द्वारा बुलाए गए प्रोटेस्ट्स के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस सिलसिले में अब कुल 156 लोगों पर हत्या का केस दर्ज हुआ है. मोहम्मद रुबेल नाम के इस व्यक्ति को ढाका के अदाबोर इलाके में गोली लगी थी.
कपड़ों की फ़ैक्ट्री में काम करने वाले रुबेल की मौत 7 अगस्त 2024 को हुई थी. उन्हें 5 अगस्त को गोली लगी और दो दिन बाद उनका देहांत हो गया. रुबेल के पिता रफ़ीक़ुल इस्लाम ने 22 अगस्त, गुरुवार को इस मामले में अदाबोर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
इसमें आवामी लीग के 154 लोकल नेताओं और कार्यकर्ताओं का नाम है. इन पर रुबेल की हत्या का आरोप है. इन लोगों के साथ रिपोर्ट में शाकिब और देश की उस वक्त की प्रधानमंत्री रहीं शेख हसीना का नाम भी शामिल है. इनके साथ 400 से 500 तक अज्ञात लोगों के खिलाफ़ भी शिकायत हुई है.
यह भी पढ़ें: फ़ैन्स पीटते रहे सर, बेंगलुरु वालों ने खेल डाले इतने सारे सुपर ओवर्स!
क्रिकबज़ की रिपोर्ट के मुताबिक, रुबेल ने 5 अगस्त को अदाबोर इलाके में चल रहे प्रदर्शन को जॉइन किया. यह प्रदर्शन तत्कालीन सरकार के खिलाफ़ चल रहा था. पुलिस को सौंपी गई शिकायत में दावा किया गया है कि हसीना और बाक़ी आरोपियों के ऑर्डर्स के बाद अज्ञात लोगों ने छात्रों पर फ़ायरिंग कर दी.
इस घटना में रुबेल की छाती पर दो गोलियां लगीं. और इनके चलते बाद में उनका निधन हो गया. बता दें कि शाकिब अभी रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में हिस्सा ले रहे हैं. चार्जशीट के मुताबिक शाकिब इस केस में आरोपी नंबर 28 हैं. शाकिब आवामी लीग के एमपी भी हैं.
बीते आम चुनावों में उन्होंने मागुरा-2 क्षेत्र से चुनाव जीता था. आवामी लीग की नेता शेख हसीना जीत के बाद देश की प्रधानमंत्री बनी थीं. छात्रों के आंदोलन के चलते तमाम नेताओं के साथ हसीना ने भी बांग्लादेश छोड़ दिया है. और इसके बाद से शाकिब भी देश नहीं लौटे हैं.
यह भी पढ़ें: इंडियन क्रिकेटर्स की जेब भर, अब दुनिया भर के क्रिकेटर्स को 'अमीर' बनाएंगे जय शाह!
अभी बांग्लादेश का शासन एक अंतरिम सरकार चला रही है. इसके नेता नोबल विनर मोहम्मद यूनुस हैं. हाल ही में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का प्रेसिडेंट भी बदला गया है. इस पद की जिम्मेदारी अब फ़ारुक़ अहमद के पास है. और उन्होंने शाकिब के खिलाफ़ कड़ा रुख अपनाया हुआ है.
अहमद ने कहा था कि अगर शाकिब घर में होने वाले कैंप्स का हिस्सा नहीं बनेंगे, तो उनके भविष्य पर फैसला लेना पड़ेगा. दरअसल पाकिस्तान के खिलाफ़ सीरीज़ से पहले शाकिब ने तैयारी के लिए लगे कैंप में शामिल ना होने का फैसला किया था. और अहमद का कहना है कि ये दोबारा नहीं होना चाहिए.
देश के पूर्व क्रिकेटर और चीफ़ सेलेक्टर अहमद ने BCB चीफ़ के रूप में नज़मुल हसन की जगह ली थी. नज़मुल BCB चीफ़ के रूप में अपने चौथे कार्यकाल में थे. देश में मचे बवाल के शुरू होने के बाद ही वह लंदन शिफ़्ट हो गए थे. बांग्लादेश के लिए सात वनडे खेले फ़ारुक़ अहमद इससे पहले दो दफ़ा BCB के चीफ़ सेलेक्टर रह चुके थे. उन्होंने अपना दूसरा टर्म पूरा होने से पहले ही इस्तीफ़ा दे दिया था.
वीडियो: दिनेश कार्तिक ने क्यों मांगी माही फ़ैन्स से माफी?