इंडियन क्रिकेटर्स की जेब भर, अब दुनिया भर के क्रिकेटर्स को 'अमीर' बनाएंगे जय शाह!
ICC Test Cricket को बचाने के लिए पैसे खर्चने को तैयार है. टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स की मिनिमम सैलरी तय करने का प्लान बन रहा है. और इस प्लान को ICC चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे जय शाह का भी सपोर्ट मिला हुआ है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) टेस्ट क्रिकेट को बचाने के लिए एक और प्रयास करने वाली है. रिपोर्ट्स का दावा है कि ICC टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले प्लेयर्स की मैच फ़ीस बढ़ाने के लिए कम से कम 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (125 करोड़ से ज्यादा रुपये) का फंड बनाने का प्लान कर रही है.
इसके जरिए ये लोग प्लेयर्स को T20 फ़्रैंचाइज़ लीग्स में जाने से रोकने की कोशिश भी करेंगे. इस पहल की शुरुआत क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने की थी. उन्हें इसमें इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के साथ BCCI सेक्रेटरी जय शाह का भी समर्थन हासिल है. जय शाह अगले ICC चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कार्तिक पर भड़के माही फ़ैन्स तो हाथ जोड़ बोले डीके, धोनी भाई तो…
PTI ने ये दावा द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के हवाले से किया है. इस फंड के जरिए टेस्ट प्लेयर्स की मिनिमम मैच फ़ीस बढ़ेगी. साथ ही टीम्स को विदेशी दौरों पर भेजने की कॉस्ट भी इसी से कवर की जाएगी. यह फंड वेस्ट इंडीज़ जैसे बोर्ड्स को सपोर्ट करेगा. बता दें कि वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड प्लेयर्स को मिलने वाली पेमेंट्स के मामले में ग्लोबल T20 कंपटिशन से टक्कर नहीं ले पा रहा है.
इस मामले में रिपोर्ट में लिखा है,
'यह फंड सारे प्लेयर्स को टेस्ट मैच में मिनिमम पेमेंट्स मिलना तय करेगा. अभी के लिए यह रकम दस हजार डॉलर सोची गई है. साथ ही यह विदेशी दौरों में होने वाले खर्च में भी संघर्षरत देशों की मदद करेगा.'
इस मामले की पहल करने वाले CA चेयरमैन माइक बार्ड ने इस बारे में कहा,
'टेस्ट मैच फंड की दिशा में हरकत होते देखना कमाल है. हमें रुकावटों को हटाते हुए टेस्ट क्रिकेट को बेहतरी की ओर ले जाना होगा. तभी हम उस इतिहास और विरासत को बनाए रख पाएंगे, जो सफेद गेंद के क्रिकेट के नए फ़ॉर्मेट्स के साथ-साथ चल रही है.'
बता दें कि इस फंड से भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को मदद मिलने की संभावना बहुत कम है. इन देशों के प्लेयर्स को पहले से अच्छी सैलरी मिल रही है. हालांकि ICC द्वारा इस फंड में कितने पैसे डाले जा सकेंगे, ये ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स पर भी निर्भर करेगा.
यह भी पढ़ें: स्विटजरलैंड में नीरज का जोर, भाला फेंक रच दिया नया इतिहास
स्टार वाले साल 2022 में ICC के साथ हुई डील पर दोबारा विचार करना चाहते हैं. ये लोग दोबारा से मोल-भाव कर ICC के साथ हुई डील की वैल्यू आधी करना चाहते हैं. अभी ये डील तीन बिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 2,51,67,93,00,000 (दो खरब, 51 अरब से ज्यादा रुपये) की है.
BCCI ने हाल ही में भारतीय पुरुष टेस्ट क्रिकेटर्स के लिए इंसेंटिव स्कीम घोषित की थी. इसके जरिए साल में ज्यादा टेस्ट खेलने वाले प्लेयर्स को अलग से पैसे देने की व्यवस्था की गई थी. इस स्कीम के तहत, सालाना साइकल में भारतीय टीम के लिए 75 परसेंट टेस्ट मैच खेलने वाले प्लेयर को हर मैच के लिए 45 लाख रुपये एक्स्ट्रा मिलेंगे. यह रकम हर टेस्ट के लिए मिलने वाले 15 लाख रुपये से अलग होगी.
50 से 75 परसेंट मैचेज़ में खेलने वाले प्लेयर्स को हर मैच के लिए 30 लाख का बोनस मिलेगा. जबकि स्क्वॉड में सेलेक्ट हुए प्लेयर्स को अगर खेलने का मौका नहीं मिलता है तो उन्हें इस रकम का आधा मिलेगा. जय शाह ने इस इंसेंटिव की घोषणा इसी साल मार्च महीने में की थी.
वीडियो: रोनाल्डो ने लॉन्च किया यूट्यूब चैनल, महज 90 मिनट सब्सक्राइबर्स की संख्या मिलियन में पहुंच गई