दो दिन में 9 विकेट, मैच जिताया, फिर कुलदीप यादव को क्या 'टेंशन' खाए जा रही है?
Asia Cup में Kuldeep Yadav सबको ढेर कर रहे, मगर वो खुद इस प्रेशर से परेशान हैं...
.webp?width=210)
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav). इंडियन टीम के चाइनामैन स्पिनर. कुलदीप एशिया कप (Asia cup) में छाए हुए हैं. जब भी बॉलिंग कर रहे हैं, एकदम गदर काट दे रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट और श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट. कुल मिलाकर पिछले दो मैच में कुलदीप 9 विकेट ले चुके हैं. बावजूद इसके वो टेंशन में हैं. उनके एक बात की चिंता सता रही है. क्या बात? बताते हैं…
दरअसल कुलदीप की टेंशन के पीछे की वजह है उनकी बल्लेबाज़ी. श्रीलंका के खिलाफ मैच में बैटिंग मिलने पर कुलदीप 0 पर आउट हो गए. इसके बाद उन्होंने बैटिंग को लेकर अपनी परेशानी का खुलासा किया. स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कुलदीप ने कहा,
‘’मेरी बैटिंग अच्छी थी, लेकिन मुझे बहुत प्रेशर मिल रहा है, इसलिए मैं बैटिंग कर नहीं पा रहा हूं. मैं बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग के बारे में सोच रहा हूं, मेरे दिमाग में इस टाइम वही चल रहा है, बॉलिंग इतना नहीं सोच रहा हूं, जितना बैटिंग सोच रहा हूं. बैटिंग का मुझे हर जगह से प्रेशर आ रहा है, चारों तरफ से आ रहा है, तो मैं बैटिंग कर ही नहीं पा रहा हूं. मैंने आज बोल दिया है कि मुझे बैटिंग के लिए नहीं बोलो यार... जब होगा बैटिंग कर लूंगा, बैटिंग अच्छी है, कर सकता हूं, पर इतना प्रेशर डालने से मेरी बैटिंग खराब हो रही है.''
उन्होंने आगे कहा,
‘’बैटिंग में जब आप 2-3 बार फेल होते हैं तो फिर लोगों के बोलने पर आपका ध्यान भटकता है. मुझे थोड़ा रिलैक्स होना पड़ेगा. मैं अपनी बल्लेबाजी पर भी बहुत काम कर रहा हूं. क्योंकि वर्ल्ड कप नजदीक है और मैं चाहता हूं कि टीम को अपनी बल्लेबाजी के दम पर भी एक-दो मैच जिताऊं.''
ये भी पढ़ें: 'रोहित-कोहली दुश्मन हैं', बताने वाले ये वायरल फोटो देख जल भुन जाएंगे!
बॉलिंग एक्शन में बदलाव को लेकर कहा,
‘’NCA में मेरे फ़िज़ियो आशीष कौशिक ने ऐक्शन में बदलाव की सलाह दी और कहा कि इससे मेरे घुटनों का भार कम होगा. मैंने फिर अपने ऐक्शन पर काम किया और अपनी गेंदबाज़ी लय को और तेज़ बनाया. नए ऐक्शन में लय पाने में मुझे छह से सात महीने लग गए और अब बॉल डालना आसान हो गया है.''
कुलदीप यादव एशिया कप 2023 में काफी जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. टूर्नामेंट के चार मैच की तीन पारियों में उनके नाम 9 विकेट हैं. ये विकेट उन्होंने अपने पिछले दोनों मैच में लिए हैं. इस टूर्नामेंट के दौरान उनकी इकॉनमी 3.70 की है. जो कि काफी शानदार है. कुल मिलाकर, कुलदीप की बॉलिंग तो चमक रही है, अब वो अपनी बैटिंग की टेंशन से कैसे निपटते हैं, ये देखने वाला होगा.
वीडियो: इंडिया vs पाकिस्तान मैच में पाकिस्तान को मिली हार ने उनका ऐसे फायदा कर दिया!