The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Asia cup virat kohli celebrates with Rohit sharma after catch of dasun shanaka

'रोहित-कोहली दुश्मन हैं', बताने वाले ये वायरल फोटो देख जल भुन जाएंगे!

Rohit Sharma, Virat Kohli का ये जश्न देख इंटरनेट टूट पड़ा है...

Advertisement
Virat Kohli, ind vs sl, virat kohli
रोहित ने लिया कैच तो कोहली का रिएक्शन हुआ वायरल (AP/Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
13 सितंबर 2023 (Updated: 13 सितंबर 2023, 01:09 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

12 सितंबर 2023. एशिया कप (Asia Cup) का सुपर-4 मैच. भारत के दिए 214 रनों के टारगेट को श्रीलंका चेज कर रही थी. 25 ओवर खत्म होने के बाद श्रीलंका का स्कोर 5 विकेट खोकर 99 रन था. तभी 26वां ओवर लेकर रविंद्र जडेजा आए. और ओवर की पहली ही गेंद दसुन शनाका के बल्ले से लगने के बाद स्लिप की तरफ गई. और उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने जो किया, वो देख इंडियन फ़ैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. दोनों की दुश्मनी, खुन्नस की खबरें चलाने वालों को धक्का लगा. क्या हुआ, बताते हैं.

दरअसल, जडेजा ने ऑफ स्टंप के बाहर गुड लेंथ पर गेंद फेंकी. जो शनाका के बैट से लगकर फर्स्ट स्लिप की तरफ चली गई. रोहित ने आगे की ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया. रोहित जमीन पर बैठे थे, तभी कोहली दौड़कर उनके पास आए और उन्हें गले लगा लिया. 

शनाका का इंपॉर्टेंट विकेट गिरने के बाद फ़ैन्स तो खुश थे ही. लेकिन कोहली ने जिस अंदाज़ में रोहित को गले लगाया, वो देख फ़ैन्स की खुशी दोगुनी हो गई. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. जिस पर फ़ैन्स ने तरह-तरह के रिएक्शन दिए.

ये भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ़ बोलिंग करने उतरे बुमराह को देख फ़ैन्स क्यों घबराए?

एक यूजर ने लिखा,

‘’इंटरनेट पर आज की सबसे बेहतरीन तस्वीर.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’ये दोनों एक-दूसरे की सराहना करना कभी भी नहीं भूलते. इनका बॉन्ड काफी प्यारा है.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’और इनके फ़ैन्स एक-दूसरे से लड़ते रहते हैं.''

एक और यूजर ने लिखा,

‘’ये एक आइकॉनिक फोटो है, ये ऐतिहासिक फोटो है. इस तस्वीर में रोहित शर्मा और कोहली के इमोशन बिल्कुल प्योर हैं.''

एक अन्य यूजर ने लिखा,

‘’इस बंधन को क्या कहते हैं? ये ब्रदरहुड भारत को एशिया कप और वर्ल्ड कप दिलाएगा.''

मैच के बारे में बताते चलें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत देखकर रोहित का ये फैसला सही भी लगा. लेकिन 11.1 ओवर्स में 80 के टोटल पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद मामला बिगड़ गया. 90 के टोटल पर विराट कोहली और 91 पर रोहित शर्मा भी आउट हो गए. रोहित ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 53 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. गिल ने 19 रन जोड़े. टीम इंडिया ने 49.1 ओवर में 213 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट निकाले. जबकि पार्ट टाइम स्पिनर चरित असलंका ने चार विकेट अपने नाम किए. एक विकेट महीष तीक्षणा के खाते में गया.

जवाब में श्रीलंका की टीम 172 के टोटल पर सिमट गई . धनंजय डि सिल्वा ने 41 रन बनाए. टीम के लिए बोलिंग में कमाल करने वाले दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा, 42 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. लेकिन डि सिल्वा के आउट होते ही श्रीलंका की टीम लगातार विकेट गंवाने लगी. और पूरी टीम 172 रन पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा, चार विकेट लिए. दो-दो विकेट जडेजा और बुमराह के खाते में गए. जबकि सिराज, हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया.

वीडियो: IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने टीम में जो बदलाव किए, सारा खेल पलट गया

Advertisement