The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • asia cup kl rahul message to kuldeep yadav to dismiss Sadeera Samarawickrama

IND vs SL: मैच हार रहे थे, राहुल ने कुलदीप को क्या "ट्रिक" बताई कि तुरंत मैच पलटा!

MS Dhoni विकेट के पीछे से जो करते थे, वो KL Rahul कर गए...

Advertisement
Kl Rahul, Kuldeep yadav, IND vs SL
राहुल और कुलदीप की एक ट्रिक से टीम इंडिया को मिली जीत (Twitter)
pic
रविराज भारद्वाज
13 सितंबर 2023 (Updated: 15 सितंबर 2023, 12:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत ने श्रीलंका (IND vs SL) को एशिया कप (Asia Cup) सुपर-4 मैच में 41 रन से हरा दिया. इसके साथ ही इंडियन टीम ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. लो स्कोरिंग इस मैच में एक समय तो मामला फंस गया था. छोटी-छोटी पार्टनरशिप्स टीम इंडिया को परेशान कर रहीं थीं. ऐसी ही एक पार्टनरशिप तोड़ने में बॉलर से ज्यादा विकेटकीपर KL Rahul का दिमाग चला. वैसे ही जैसे कैप्टन कूल MS Dhoni का चलता था. 

दरअसल 214 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकन टीम 25 रन पर अपने तीन विकेट खो चुकी थी. यहां से साझेदारी बननी शुरू हुई सदीरा समरविक्रमा और चरित असलांका के बीच. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़ लिए. लगा कि श्रीलंकन टीम मैच में वापस आ रही है. तभी 18वां ओवर डालने Kuldeep Yadav आए. केएल राहुल ने इसी दौरान कुलदीप के पास जाकर कुछ समझाया. शायद यही कि कहां और कैसे बॉल डालनी है.

ये भी पढ़ें: टीम से बाहर सूर्या ने इंडिया को फ़ाइनल में पहुंचा जीते ढाई लाख रुपये!

ये हुआ ही था कि ओवर की तीसरी गेंद पर राहुल की ट्रिक काम कर गई. सदीरा समरविक्रमा ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहा. लेकिन वो चूक गए. राहुल तो बस इसी मौके की तलाश में थे. उन्होंने तुरंत ही गिल्लियां उड़ा दीं और सदीरा को पवेलियन लौटना पड़ा. कुलदीप तुरंत जाकर केएल के गले लग गए और दोनों ने एक दूसरे को मिशन कामयाब होने पर बधाई दी.

मैच के बाद कमेंट्री कर रहे संजय मांजरेकर ने राहुल से इसको लेकर सवाल किया. उन्होंने पूछा,

‘’सदीरा को आउट करने से पहले आपने कुलदीप यादव को क्या सलाह दी थी?''

इसका जवाब राहुल ने शानदार अंदाज में दिया. उन्होंने कहा,

‘’मैं कुलदीप से कोई श्रेय नहीं छीनना चाहता. मैंने उन्हें बस एक मैसेज दिया, जिसे उन्होंने एग्जीक्यूट किया. स्टंप के पीछे से आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि बल्लेबाज क्या कर रहा है, वो कहां खेलने जा रहा है, आप उसे कहां आउट कर सकते हैं. ऐसे में मैंने कुलदीप को बस एक मैसेज दिया और किस्मत से टीम को इसका फायदा मिला.''

मैच में क्या हुआ?

बात मैच की करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत देखकर रोहित का ये फैसला सही भी लगा. लेकिन 11.1 ओवर्स में 80 के टोटल पर शुभमन गिल के आउट होने के बाद मामला बिगड़ गया. 90 के टोटल पर विराट कोहली और 91 पर रोहित शर्मा भी आउट हो गए. रोहित ने टीम के लिए सबसे ज्यादा, 53 रन की पारी खेली. जबकि केएल राहुल ने 39, ईशान किशन ने 33 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए. गिल ने 19 रन जोड़े.

कुल मिलाकर टीम इंडिया ने 49.1 ओवर में 213 रन बनाए. श्रीलंका के लिए दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा पांच विकेट निकाले. जबकि पार्ट टाइम स्पिनर चरित असलंका ने चार विकेट अपने नाम किए. एक विकेट महीष तीक्षणा के खाते में गया.

जवाब में श्रीलंका की शुरुआत ही खराब हो गई. पतुम निसंका छह, जबकि दिमुत करुणारत्ने दो रन बनाकर आउट हो गए. कुसल मेंडिस 15, सदीरा समरविक्रमा 17 और चरित असलंका 22 रन बनाकर आउट हुए. धनंजय डि सिल्वा ने कुछ देर तक एक छोर संभाला. उन्होंने 41 रन बनाए. टीम के लिए बोलिंग में कमाल करने वाले दुनित वेलालागे ने सबसे ज्यादा, 42 रन की पारी खेली. दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 63 रन जोड़े. लेकिन डि सिल्वा के आउट होते ही श्रीलंका की टीम लगातार विकेट गंवाने लगी. और पूरी टीम 172 के टोटल पर सिमट गई. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा, चार विकेट लिए. दो-दो विकेट जडेजा और बुमराह के खाते में गए. जबकि सिराज, हार्दिक ने एक-एक विकेट लिया.

वीडियो: IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने टीम में जो बदलाव किए, सारा खेल पलट गया

Advertisement