The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Akash Deep send-off for Ben Duckett questioned by dinesh Karthik ind vs eng

दिनेश कार्तिक को खटका आकाश दीप का सेलिब्रेशन, पता है क्या कहा?

आकाश दीप को सेलिब्रेशन भारी पड़ सकता है. नियमों के मुताबिक, कोई भी गेंदबाज किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके पास जाकर जश्न नहीं मना सकता और न ही उससे शारीरिक संपर्क कर सकता है.

Advertisement
Dinesh karthik, akashdeep, cricket news
दिनेश कार्तिक ने आकाशदीप के सेलिब्रेशन पर अपनी राय रखी है. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 अगस्त 2025 (Updated: 1 अगस्त 2025, 11:10 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट (Ben Duckett) और जैक क्रॉली (Jack Crawley) ने द ओवल टेस्ट (The Oval Test) में भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया. जैसे ही ये जोड़ी मैदान पर आई, उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया. इसी कारण जब आकाश दीप (Akashdeep) ने 92 रन की साझेदारी को तोड़ा तो भारत ने राहत की सांस ली. हालांकि, आकाश दीप ने जिस तरह इस विकेट को सेलिब्रेट किया उससे कई लोग खुश नहीं हैं. इसमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और इंग्लैंड के माइकल अर्थटन (Michael Atherton) भी शामिल हैं.

आकाश दीप ने बेन डकेट के कंधे पर रखा हाथ

बेन डकेट ने 38 गेंद में 43 रन बनाए. उनकी पारी में दो छक्के और पांच चौके शामिल थे. डकेट आकाशदीप की गेंद पर रिवर्स स्कूप करने की कोशिश में ध्रुव जुरेल को कैच दे बैठे. डकेट के आउट होने के बाद आकाश दीप उनके पास गए और कंधे पर हाथ रखकर कुछ बात करने लगे. इस बीच केएल राहुल आए और उन्हें वहां से ले गए.

जब डकेट आउट हुए तो दिनेश कार्तिक और माइकल अर्थटन कॉमेंट्री कर रहे थे. आकाश दीप का जेश्चर देखकर अर्थटन ने कहा,

डकेट को जो सेंड ऑफ दिया गया, शायद उसकी जरूरत नहीं थी. लेकिन यह वह विकेट था, जिसकी भारत को सख्त जरूरत थी.

दिनेश कार्तिक अर्थटन से थे सहमत

दिनेश कार्तिक भी अर्थटन से सहमत थे. उन्होंने बेन डकेट की तारीफ की, क्योंकि इस बल्लेबाज ने आकाश दीप को कोई अग्रेसिव रिएक्शन नहीं दिया. कार्तिक ने कहा,

मुझे नहीं लगता कि ये सेंड ऑफ का सही तरीका था, खासतौर पर तब जब आपने ही उन्हें आउट किया है. बहुत कम बल्लेबाज बेन डकेट जैसा व्यवहार करते हैं.

यहां भी पढ़ें- सुंदर को 'ब्लंडर' के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भरपेट सुनाया 

आकाशदीप को भारी पड़ सकता है सेंड ऑफ

आकाशदीप को सेलिब्रेशन भारी पड़ सकती है. नियमों के मुताबिक, कोई भी गेंदबाज किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद उसके पास जाकर जश्न नहीं मना सकता और न ही उससे शारीरिक संपर्क कर सकता है. आकाश दीप ने इन नियमों का उल्लंघन किया है. मैच रेफरी जेफ क्रोई (Jeff Crowe) अगर इस पर एक्शन लेते हैं तो आकाश दीप को सजा भुगतनी पड़ सकती है.

मैच का हाल

मैच की बात करें तो, भारतीय टीम सुबह पहली पारी में 224 रन पर सिमट गई थी. दूसरे दिन टी तक इंग्लैंड ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 215 रन बना लिए थे. कृष्णा ने टी से तुरंत पहले जैमी स्मिथ और जैमी ओवरटन के विकेट एक ही ओवर में झटक लिए. मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट लिए थे. टी तक इंग्लैंड की टीम भारत से नौ रन पीछे थी.

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement