The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Sports
  • Ricky Ponting blames Washington Sundar for Blunder against Gus Atkinson

सुंदर को 'ब्लंडर' के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने भरपेट सुनाया

भारत ने द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत छह विकेट पर 204 रन से की, लेकिन टीम ने महज 20 रन के अंदर अपने बाकी के चारों विकेट गंवा दिए. टीम को वॉशिंगटन सुंदर से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वो कुछ कर नहीं पाए.

Advertisement
WASHINGTON SUNDAR, karun nair, cricket news
वॉशिंगटन सुंदर और करुण नायर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी थी जो कि भारत के लिए काफी अहम थी. (Photo-PTI)
pic
रिया कसाना
1 अगस्त 2025 (Updated: 1 अगस्त 2025, 11:03 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

द ओवल टेस्ट (The Oval Test) में इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. मैच के दूसरे दिन भारत को वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और करुण नायर (Karun Nair) की साझेदारी से उम्मीद थी, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी इन उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके. दोनों खिलाड़ी शुरुआती 20 मिनट में ही पवेलियन लौट गए. सुंदर तो काफी निराशाजनक अंदाज में आउट हुए, जिसे लेकर काफी चर्चा भी हुई.

सुंदर को भारी पड़ी लापरवाही

भारत की पारी का 68वां ओवर था जिसमें सुंदर आउट हुए. गस एटकिंसन गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वाशिंगटन सुंदर को फंसाया. एटकिंसन की शॉर्ट गेंद पर सुंदर ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की और वो जेमी ओवरटन को कैच दे बैठे. सुंदर को अपने आउट होने पर यकीन नहीं हो रहा था. वो कुछ देर खड़े होकर देखते रहे.

मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे रिकी पोंटिंग ने भी माना कि सुंदर ने ढंग से शॉट नहीं खेला. उन्होंने कहा,

शॉट में कुछ नहीं था. अधूरे दिल से खेला गया. उन्होंने कोशिश की, लेकिन वो कोशिश एक बड़े शॉट के लिए काफी नहीं थी.

रवि शास्त्री ने इसका श्रेय गस एटकिंसन को दिया. उन्होंने कहा,

एटकिंसन ने सुंदर को बहुत अच्छी तरह सेटअप किया.

भारत की पारी बिखरी

सुंदर और करुण नायर के आउट होने के बाद भारतीय पारी जल्द ही सिमट गई. भारतीय टीम पहली पारी में 224 रन पर सिमटी. भारत ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 204 रन से की, लेकिन टीम ने महज 20 रन के अंदर अपने बाकी के चारों विकेट गंवा दिए. भारत के लिए करुण नायर ने सबसे ज्यादा 57 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए गस एटकिंसन ने पांच जबकि जोश टंग ने तीन विकेट चटकाये.

यह भी पढ़ें- इंग्ल‍िश टीम को बड़ा झटका, द ओवल टेस्ट में दिग्गज बॉलर अब नहीं कर सकेगा वापसी! 

सुंदर का प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने इस सीरीज के चार मैचों में अब तक 231 रन बनाए हैं. उनका औसत 46.20 का रहा. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया. इस शतक के कारण ही भारत वो मैच ड्रॉ करा पाया था. वहीं सुंदर ने इन चार मैचों में सात विकेट भी अपने नाम किए हैं. उन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में एक पारी में चार विकेट भी लिए थे.

वीडियो: 'इंजरी का फायदा उठा रहे...' इंग्लैंड के खिलाड़ी ने ऋषभ पंत पर बड़ा आरोप लगा दिया

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement