टीम से ड्रॉप होने पर अजिंक्य रहाणे ने किया बड़ा खुलासा, बोले- 'मेरा फोन कॉल तक...'
अंजिक्य रहाणे टेस्ट में लंबे समय तक उप-कप्तान रहे थे. उनकी कप्तानी में भारत ने छह टेस्ट खेले जिसमें से उन्हें चार में जीत मिली. हालांकि अब रहाणे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं है.

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) भारत के ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टेस्ट स्पेशलिस्ट की श्रेणी में रखा जाता है. यूं तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है लेकिन टेस्ट टीम में उनकी खास जगह रही है. हालांकि पिछले दो साल से वो भारत के लिए कोई टेस्ट नहीं खेले हैं. रहाणे ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच के दौरान बताया कि उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. साथ ही साथ इस खिलाड़ी ने ये खुलासा किया है कि टीम से ड्रॉप करने के बाद सलेक्टर्स ने उनसे क्या कहा.
रहाणे ने नहीं छोड़ी वापसी की उम्मीदरहाणे स्काई स्पोर्ट्स से बात कर रहे थे. उनसे यहां सवाल किया गया कि क्या वो अब भी कमबैक के बारे में सोच रहे हैं. रहाणे ने जवाब देते हुए कहा,
रहाणे ने सलेक्टर्स पर दिया बयानमैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है. इस समय, मैं अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं. मैं यहां कुछ दिनों के लिए ही आया हूं, इसलिए मैं अपने ट्रेनर और ट्रेनिंग के कपड़े साथ लाया हूं ताकि मैं खुद को फिट रख सकूं. हमारा घरेलू सीजन शुरू हो रहा है, इसलिए तैयारी अभी शुरू हुई है.
रहाणे ने यहां बताया कि उन्होंने टीम से ड्रॉप होने पर सलेक्टर्स से बात करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा,
रहाणे की कप्तानी रही थी शानदारमैं उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करता हूं, जिन्हें कंट्रोल किया जा सकता है. सच कहूं तो, मैंने सलेक्टर्स से बात करने की कोशिश की, लेकिन मुझे कोई जवाब नहीं मिला. मैं बस यही कर सकता हूं कि खेलता रहूं. मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद है. मुझे लाल गेंद से खेलना पसंद है. यह मेरा पैशन है.
अजिंक्य रहाणे ने छह टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की. भारत ने इन में से एक भी मैच नहीं हारा. रहाणे की कप्तानी में भारत ने चार टेस्ट जीते, वहीं दो ड्रॉ रहे. साल 2020-21 में बीजीटी की ऐतिहासिक जीत में भी उनकी कप्तानी का अहम रोल था. अपनी कप्तानी पर उन्होंने कहा,
हर कप्तान की अपनी शैली होती है. जब मैं टेस्ट कप्तान बना, तो मैं हमेशा अपने स्टाइल, सोच और इंस्टिंक्ट पर भरोसा किया. मेरे लिए, यह अपने कैरेक्टर के प्रति सच्चे रहने और अपनी इंस्टिंक्ट पर भरोसा करने के बारे में था.
रहाणे अब घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आएंगे जहां वो मुंबई का प्रतिनिधित्व करते हैं. रहाणे के लिए पिछला सीजन अच्छा रहा था. वो घरेलू क्रिकेट के जरिए ही वापसी की कोशिश में लगे हैं.
वीडियो: लॉर्ड्स टेस्ट में डरी इंग्लैंड, दूसरे दिन क्या होगा टीम इंडिया का प्लान?