The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Who is Natasha Poonawalla there is more to the wife of Covishield vaccine man Adar Poonawalla

कोरोना की वैक्सीन चर्चा में आई तो लोग इस महिला की तस्वीर देखने क्यों टूट पड़े

वैक्सीन से ज्यादा लोगों को 'वैक्सीन मैन की पत्नी' की फ़िक्र है.

Advertisement
Img The Lallantop
नताशा कल से ही गूगल ट्रेंड्स में छाई हुई हैं. (तस्वीर: instagram)
pic
प्रेरणा
5 जनवरी 2021 (Updated: 5 जनवरी 2021, 03:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
कोरोनावायरस की वैक्सीन के लिए पूरी दुनिया में होड़ लगी हुई है. UK में लोगों को टीके लगने भी शुरू हो गए हैं. भारत में भी जल्द ही ये प्रक्रिया शुरू होगी, ऐसा रिपोर्ट्स बता रही हैं. इन सबके बीच वैक्सीन को लेकर भारत में जिस नाम पर सबसे ज्यादा बात हुई, वह थी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया. पुणे स्थित ये बायोटेक्नोलॉजी कंपनी भारत में Oxford-AstraZeneca वैक्सीन बना रही है. जिसका नाम कोविशील्ड है. इस कंपनी को हेड कर रहे हैं अदार पूनावाला. जिनको भारत का वैक्सीन मैन भी कहा जाता है. चूंकि वैक्सीन ख़बरों में है, इसलिए अदार पूनावाला का ख़बरों में रहना समझ आता है. लेकिन गूगल बाबा के ट्रेंड ये बताते हैं कि भारत में कुछ और ही सर्च किया जा रहा है.
और वो हैं अदार पूनावाला की पत्नी, नताशा पूनावाला.
Natasha Google गूगल ट्रेंड्स में नताशा के नाम को लेकर आए रिजल्ट्स.
कौन हैं नताशा पूनावाला? सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. अदार की पत्नी हैं. साल 1981 में पुणे में जन्मीं. पुणे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करके विदेश गईं. उसके बाद लंदन स्कूल ऑफ इकॉनमिक्स से उन्होंने मास्टर्स की डिग्री ली. साल 2006 में उनकी अदार पूनावाला से शादी हुई. दो बच्चे हैं. साइरस और दारियस पूनावाला.
नताशा सिर्फ SII ही नहीं, कई दूसरी कंपनियों के साथ इन्वॉल्व हैं. पूनावाला साइंस पार्क और विलू पूनावाला रेसिंग एंड ब्रीडिंग नाम की कंपनियों की डायरेक्टर भी हैं नताशा. इन सबके अलावा इनका नाम ख़बरों में इसलिए भी रहता है क्योंकि ये बॉलीवुड के कई ए लिस्ट सेलेब्रिटीज़ के साथ देखी जाती हैं. जैसे शाहरुख़ खान, गौरी खान, करिश्मा कपूर, करीना कपूर, सैफ अली खान. यही नहीं, देश और विदेश के कई डिजाइनर्स के साथ भी अक्सर उनका उठना-बैठना है. ये हम नहीं कहते, आप खुद उनकी इन्स्टाग्राम फीड देख लीजिए:




ये तो हुईं उनकी तस्वीरें, जो आप उनके सोशल मीडिया पर कहीं भी देख सकते हैं. उनकी गैलरियां बन चुकी हैं. लेकिन इन तस्वीरों के पीछे की नताशा पूनावाला कौन हैं? SII से आगे नताशा और अदार दोनों अपने पेरेंट्स के इकलौते बच्चे हैं. पहली बार मिले, विजय माल्या की पार्टी में. गोवा में हुई इस पार्टी के बाद दोनों लंदन में मिले. जहां नताशा की पढ़ाई चल रही थी. उसके बाद शादी और फिर भारत में बसना हुआ.
फैशन मैगजीन वोग को दिए एक इंटरव्यू में नताशा बताती हैं,
"मैं अदार से हमेशा यही कहती हूं, सोऊंगी तब जब मर जाऊंगी’. मुझे हजार फ्लाइट्स लेने और बेहतर बनने के लिए नए इंटरेस्टिंग लोगों से मिलने में कोई दिक्कत नहीं. जब मेरी शादी हुई थी तब मुझे कुछ पता नहीं था कि बायो फार्मा कंपनी कैसे चलती है.या घोड़ों की रेस कैसे होती है. मैंने अलग अलग डिपार्टमेंट्स  में इंटर्न के तौर पर काम करना शुरू किया. मेरे लिए सीखना ही सब कुछ है. इसमें शामिल है कभी आदर के लिए शुरूआती HR इंटरव्यूज करना, तो कभी हमारे प्लांट्स को बेहतर तरीके से डिजाइन करने के लिए तेज़ दिमाग लोगों से मिलना,  अलीबाग और पुणे के बाहर हमारे स्कूलों में जाना, डावोस में नॉर्वे और स्वीडन के मंत्रियों से एजुकेशन और मॉडल सिटीज पर बात करना, खेती पेस्टीसाइड के इस्तेमाल पर प्रिंस चार्ल्स की सलाह लेना या फिर कला के बारे में बात करना." 
नताशा मानती हैं कि वो बहुआयामी व्यक्ति हैं. सोशल हैं, तो अकेले रहना भी पसंद करती हैं. जो कोई एक्स्पेक्ट नहीं करता, वो काम करना उन्हें काफी पसंद है. किसी को खुश करने की फ़िक्र वो नहीं करतीं. अपने स्वास्थ्य, काम, बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम को प्राथमिकता देती हैं.
बीते दो दिनों में नताशा को खूब सर्च किया गया. तमाम न्यूज़ साइट्स पर लगे आर्टिकल्स ने अपनी हेडलाइन्स में इन्हें 'अदार पूनावाला की पत्नी' पुकारा.  लेकिन अब शायद आप समझ गए हों कि वो महज़ अपनी शक्ल और तस्वीरों से बढ़कर हैं.

Advertisement