The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Nitika Kaul wife of Major Vibhuti Dhoundiyal is to join indian army have cleared SSC exam

शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी आर्मी में जाने को तैयार, SSC का एग्जाम भी पास कर लिया

I LOVE YOU कहकर पति को विदाई दी थी.

Advertisement
Img The Lallantop
शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता कौल. मेजर की बरसी पर हुई श्रद्धांजलि सभा की तस्वीर. क्रेडिट- रिपोर्टर दिलीप सिंह.
pic
लालिमा
19 फ़रवरी 2020 (Updated: 19 फ़रवरी 2020, 05:40 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

19 फरवरी, 2019. इस दिन देहरादून में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल को अंतिम विदाई दी गई थी. एक दिन पहले ही आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में वो शहीद हुए थे. उनकी पहली बरसी पर परिवार ने श्रद्धांजलि सभा रखी थी, जहां उनकी पत्नी निकिता कौल ने बताया कि वो अब शहीद मेजर का सपना पूरा करने को तैयार हैं. बताया कि वो जल्द ही आर्मी जॉइन करने वाली हैं.

निकिता ने SSC की परीक्षा पास की

'आज तक' के रिपोर्टर दिलीप सिंह ने जानकारी दी कि निकिता ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की लिखित परीक्षा पास कर ली है. इंटरव्यू भी पास कर लिया है. बस कुछ फिजिकल टेस्ट निकालने बाकी हैं, उसके बाद उनकी जॉइनिंग होगी.

निकिता कहती हैं,

'मेरे लिए ये बताना बहुत भारी है कि एक साल कैसे बीता. कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब आपको लगता है कि ठीक है. लेकिन कुछ दिन ऐसे होते हैं, जब आपको लगता है कि बहुत ज्यादा मुश्किल है. भावनाएं मिक्स्ड होती हैं इसमें. लेकिन आपको सब करना होता है. अब देश के लिए शहीद हुए मेरे पति का सपना पूरा करना ही मेरा मकसद है. मुझे खुशी है कि इसमें पूरा परिवार मेरा साथ दे रहा है, जो मेरे लिए बेहद जरूरी भी था.'


Vibhuti Dhoundiyal And Nikita Kaul 1
श्रद्धांजलि सभा की तस्वीर. मेजर विभूति की पत्नी निकिता कौल और उनकी मां. तस्वीर- रिपोर्टर दिलीप सिंह.

'हिंदुस्तान टाइम्स' की रिपोर्ट के मुताबिक, निकिता ने सितंबर में SSC का एग्जाम दिया था. नवंबर में उन्होंने एग्जाम क्लियर कर लिया था.

क्या हुआ था एक साल पहले?

14 फरवरी, 2019 को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था. सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. फिर 18 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों से साथ पुलवामा में मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए और पांच जवान शहीद हुए थे. शहीद होने वाले जवानों में मेजर विभूति ढौंडियाल भी थे. इन्हें 19 फरवरी की सुबह देहरादून में अंतिम विदाई दी गई थी. विभूति सेना के 55 आरआर (राष्ट्रीय राइफल) में तैनात थे.


Vibhuti Dhoundiyal And Nikita Kaul
ये तस्वीर पिछले साल काफी ज्यादा शेयर हुई थी. मेजर की अंतिम विदाई के दौरान की तस्वीर है. क्रेडिट- ANI ट्विटर.

शहीद की विदाई के वक्त का एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें निकिता अपने पति के शव के बगल में खड़ी दिख रही थीं. वो लगातार अपने पति की तरफ देख रही थीं. एकदम चुप खड़ी थीं. कुछ देर बाद वो धीरे से अपने पति के शव की तरफ झुकीं और उन्होंने धीरे से I LOVE YOU कहा. बाद में उन्होंने कहा था,

'आपने झूठ बोला था कि आप मुझसे प्यार करते हो. सच तो ये है कि आप मुझसे कहीं ज्यादा देश से प्यार करते थे. मुझे काफी जलन हो रही है और मैं इसके लिए कुछ नहीं कर सकती.'


अब निकिता खुद शहीद मेजर पति के सपनों को पूरा करने की राह पर चलने की तैयारी में हैं.



वीडियो देखें: पुलवामा हमला: साल भर बीतने के बाद शहीद तिलक राज के परिवार ने सरकार के वादों पर क्या कहा?

Advertisement