The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Indian Boxer Pooja Rani won gold in Asian Championship while 3 others including Mary Kom finished second

एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिलाओं ने कितने मेडल जीते?

मेरी कॉम का रिजल्ट क्या रहा?

Advertisement
Img The Lallantop
Pooja Rani Asian Championship में Gold Medal जीतने वाली इकलौती भारतीय बॉक्सर रहीं (BFI से साभार)
pic
सूरज पांडेय
31 मई 2021 (Updated: 31 मई 2021, 06:58 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
डिफेंडिंग चैंपियन पूजा रानी ने एशियन चैंपियनशिप का अंत गोल्ड मेडल के साथ किया. 75Kg वेट कैटेगरी में खेलने वाली पूजा ने फाइनल में मावलुदा मोलोनोवा को मात दी. हालांकि उनके अलावा फाइनल में पहुंची तीन अन्य भारतीय मुक्केबाजों को हार का सामना करना पड़ा. हारने वालों में छह बार की वर्ल्ड चैंपियन मेरी कॉम भी शामिल रहीं. उन्हें 51Kg के फाइनल में मात मिली. इससे पहले ओलंपिक की तैयारी में लगीं पूजा ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही बाउट में कमाल कर दिया. दरअसल वह बाई और वॉकओवर पाकर फाइनल तक पहुंची थीं. और वहां उन्होंने उज़्बेकिस्तानी मुक्केबाज को अपने आगे टिकने ही नहीं दिया. उज़्बेक बॉक्स के पास पूजा की इंटेंसिटी का कोई जवाब ही नहीं था. पूजा को गोल्ड मेडल के साथ दस हजार डॉलर की इनामी राशि भी मिली. हालांकि टूर्नामेंट की बाकी वेट कैटेगरी के फाइनल तक पहुंची अन्य भारतीय मुक्केबाजों को सफलता नहीं मिली. मेरी कॉम (51Kg), ललबुसाही (64Kg) और अनुपमा (81+ Kg) तीनों को फाइनल में हार मिली. तीनों ने अपनी प्रतिद्वंद्वियों को करारी टक्कर दी लेकिन गोल्ड मेडल नहीं जीत पाईं. मेरी कॉम को कज़ाकिस्तान की नज़िम किज़बे ने स्प्लिट वर्डिक्ट (बंटे हुए फैसले) में 2-3 से मात दी. यह इस टूर्नामेंट में मेरी कॉम का सातवां मेडल था. मेरी ने सबसे पहले साल 2003 में यहां गोल्ड मेडल जीता था. वह अब तक इस टूर्नामेंट में पांच गोल्ड और दो सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. इधर ललबुसाही को भी 2-3 से ही मात मिली. उन्होंने कज़ाक मुक्केबाज मिलाना सफरोनोवा को कड़ी टक्कर दी. हालांकि अंततः कज़ाक मुक्केबाज ने मुकाबला और गोल्ड मेडल दोनों अपने नाम किए. सीनियर बॉक्सर बासुमतारी की जगह ऐन वक्त में इंडियन टीम में आईं ललबुसाही ने अपने काउंटर अटैक से कज़ाक मुक्केबाज को खूब तंग किया लेकिन फाइनल राउंड में वह अपना मोमेंटम कायम नहीं रख पाईं, और हार गईं. 30 मई की रात हुए मुकाबलों में आखिरी भारतीय बॉक्सर अनुपमा रहीं. अनुपमा ने काफी कोशिशें की लेकिन अंत में उनका रिजल्ट भी सेम रहा. उन्हें भी 2-3 से मात मिली. फाइनल में हारीं भारतीय महिलाओं को सिल्वर मेडल और पांच हजार डॉलर का इनामी राशि मिली. इनके अलावा आठ अन्य भारतीय मुक्केबाजों ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीते. सेमीफाइनल तक पहुंची सिमरनजीत कौर (60Kg), लवलीना बोर्गोहेन (69Kg), जैसमिन (57Kg), साक्षी चौधरी (64Kg), मोनिका (48Kg), स्वीटी  (81Kg), विकास कृष्ण (69Kg), और वरिंदर सिंह (60Kg) महिलाओं के बाद अब भारतीय पुरुष मुक्केबाजों का नंबर है. सोमवार को अमित पंघाल (52Kg), शिव थापा (64Kg) और संजीत (91Kg) फाइनल खेलेंगे.

Advertisement