The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • How Indian Entertainment Industry changed for women since 80s, tells Madhuri Dixit

80s से लेकर अब तक औरतों के लिए कैसे बदली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, माधुरी ने बताया

माधुरी दीक्षित की वेब सीरीज़ 'द फेम गेम' जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आने वाली है.

Advertisement
Img The Lallantop
ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन दोनों क्षेत्रों में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से खुश हैं माधुरी दीक्षित
pic
संध्या चौरसिया
18 फ़रवरी 2022 (Updated: 18 फ़रवरी 2022, 02:39 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित जल्द ही OTT डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी वेब सीरीज़ 'द फेम गेम' 25 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रही है. सीरीज़ में वो एक्ट्रेस अनामिका आनंद के रोल में नज़र आएंगी. ये एक सस्पेंस थ्रिलर है जिसकी कहानी अनामिका आनंद के गायब हो जाने के इर्द-गिर्द घूमती है. माधुरी ने अपनी वेब सीरीज़ को लेकर हिंदुस्तान टाइम्स से बात की. इस दौरान माधुरी ने बताया कि जब उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपना करियर शुरू किया था तब में और आज के वक्त में इंडस्ट्री औरतों के लिए काफी बदल चुकी है. उन्होंने बताया कि न केवल कॉन्टेंट की नज़र से बल्कि एक फील्ड के तौर पर भी इंडस्ट्री में काफी पॉज़िटिव बदलाव आए हैं. माधुरी ने कहा,
"आज जब हम फीमेल सेंट्रिक फिल्मों की बात करते हैं तो उसमें केवल वो औरतें नहीं होतीं जो विक्टिम हैं या बदला लेती हैं. आज की फीमेल कैरेक्टर्स आम औरतें होती हैं, वो पर्दे पर वही करती हैं जो सामान्य जीवन में एक औरत करती हैं. वो काम पर जाती हैं, हाउसवाइफ हैं. अलग-अलग पेशे में हैं. स्पोर्ट्स पर्सन हैं. ये बहुत अच्छा है, क्योंकि आपको कई तरह के रोल करने को मिलते हैं... लेखक अब आधुनिक संवेदनशीलता के साथ स्क्रिप्ट लिखते हैं, न कि पितृसत्तात्मक सोच के आधार पर."Hjhj
माधुरी की आने वाली वेब सीरीज़ फेम गेम का पोस्टर. ऑफस्क्रीन भी कमाल कर रही हैं औरतें  माधुरी को इस बात की खुशी है कि अब ऑडियंस भी स्क्रीन पर औरतों को देखने के अपने नज़रिए को बदल रही है. साथ ही उन्होंने इस बात पर खुशी ज़ाहिर की कि अब फिल्म के सेट पर महिलाएं ज्यादा दिखती हैं. माधुरी ने कहा,
“ मुझे याद है जब मैंने काम करना शुरू किया था, तब सेट पर या तो को- स्टार्स आती थीं या हेयर स्टाइल करने वाली लड़कियां. इसके अलावा और किसी भी डिपार्टमेंट में और कोई महिला नहीं होती थी. पर आज जब मैं सेट पर जाती हूं तो महिलाएं चारो तरफ़ रहती हैं. असिस्टेंट डायरेक्टर्स, कैमरापर्सन, राइटर, डायरेक्टर और फोटोग्राफर्स. इसके पहले यह हायरार्की थी कि सिर्फ़ आदमी ही मेकअप कर सकते हैं और औरतें सिर्फ बाल बना सकती हैं. यह सब अब बदल चुका है."
माधुरी दीक्षित ने साल 1984 में फिल्म अबोध से अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 2022 में वो OTT डेब्यू करने जा रही हैं. बड़े पर्दे पर उनकी आखिरी फिल्म 2019 में आई मल्टीस्टारर 'कलंक' थी.

Advertisement