The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Oddnaari
  • Godda deputy commissioner IAS kiran Kumari pasi delivered baby boy in government hospital

IAS अधिकारी ने बच्चे की डिलीवरी के लिए सरकारी अस्पताल चुना, वजह जान आप भी सलाम करेंगे

सोशल मीडिया पर इस मां-बेटे की तस्वीर लोग बहुत पसंद कर रहे हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
बाईं ओर- गोड्डा की डिप्टी कमिश्नर किरण कुमारी पासी सरकारी अस्पताल में अपने बच्चे के साथ, उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दाईं ओर- इंटरव्यू देतीं किरण.
pic
लालिमा
2 मार्च 2020 (Updated: 2 मार्च 2020, 06:37 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

झारखंड का गोड्डा ज़िला. यहां डिप्टी कमिश्नर हैं किरण कुमारी पासी. उनकी एक तस्वीर इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फोटो में वो एक अस्पताल के बिस्तर पर छोटे-से बच्चे के साथ लेटी हुई दिख रही हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई इस फोटो की वजह से किरण की तारीफ कर रहा है. लेकिन क्यों? दरअसल, किरण ने हाल ही में ऑपरेशन के जरिए एक बेटे को जन्म दिया. वो भी गोड्डा के सरकारी अस्पताल में.

बच्चे की डिलीवरी के लिए एक बड़ी अधिकारी ने सरकारी अस्पताल को चुना, जबकि वो किसी भी बड़े नामी प्राइवेट अस्पताल जा सकती थीं. उनके इसी फैसले की तारीफ की जा रही है. सदर अस्पताल के सिविल सर्जन एसपी मिश्रा ने जानकारी दी कि मां और बच्चा, दोनों स्वस्थ हैं. आगे कहा,

'ये हमारे लिए गर्व की बात है कि वो हमारे पास आईं. इससे सरकारी सिस्टम पर लोगों का भरोसा बढ़ेगा.'

देवघर की डिप्टी कमिश्नर नैंसी सहाय भी गोड्डा अस्पताल गई थीं, किरण का हाल-चाल जानने. उनसे मिलने के बाद नैंसी ने कहा,

'किरण ने जो किया, उससे लोगों के बीच सरकारी अस्पतालों को लेकर पॉजिटिव और काफी बड़ा मैसेज जरूर जाएगा. लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से डरते हैं, क्योंकि ये अस्पताल लगातार आलोचना के घेरे में रहे हैं.'

किरण ने लोगों के बीच सरकारी अस्पतालों को लेकर विश्वास जगाने के मकसद से ये कदम उठाया है. वो चाहती हैं कि लोग सरकारी सिस्टम पर भरोसा करें. प्राइवेट अस्पताल की जगह सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं.

कौन हैं किरण?

साल 2013 बैच की IAS अधिकारी हैं. गोड्डा ज़िले की 48वीं डिप्टी कमिश्नर (DC) हैं. इसके अलावा गोड्डा की दूसरी महिला DC हैं. पश्चिम बंगाल के कृष्णा नगर से स्कूली पढ़ाई की थी. कॉलेज में थीं, तब कॉम्पिटीटिव एग्जाम देने का ठाना. 2004 में प्रोविजनल सिविल सर्विस (PCS) एग्जाम क्लियर किया. नौकरी लगी. नौकरी करने के साथ-साथ IAS की तैयारी करती रहीं. तीन बार IAS का एग्जाम दिया. तीसरी बार में इसे भी क्लियर किया. तेज़-तर्रार रवैये के लिए जानी जाती हैं.


वीडियो देखें: महिला क्रिकेट T 20 वर्ल्ड कप में दनादन कमाल करने वाली शेफाली वर्मा कौन हैं?

Advertisement