विमिंस बिग बैश लीग (WBBL 2021) में हरमनप्रीत कौर का जलवा बरकरार है. मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए हरमनप्रीत बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन कर रही हैं. हरमन ने एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ रन चेज में नाबाद 73 रन की पारी खेली. और गेंदबाजी करते हुए दो विकेट भी झटके.
हरमन के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से मेलबर्न को शानदार जीत मिली. वहीं, सिडनी थंडर के लिए खेल रही दीप्ति शर्मा ने भी बल्ले और गेंद से लाजवाब प्रदर्शन किया. होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ तीन विकेट झटके और 20 रन की पारी खेली. सिडनी थंडर ने ये मुकाबला 77 रन से जीता.
# Harmanpreet Kaur
बता दें कि हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) पिछले दो साल से खराब फॉर्म से जूझ रही थीं. न रन बन रहे थे और न ही विकेट निकल रहे थे. लेकिन विमिंस बिग बैश लीग में वह गेंद और बल्ले दोनों से कमाल कर रही हैं. छह मैचों में 73 की ऐवरेज से 219 रन ठोक चुकी हैं. साथ ही सात विकेट भी ले चुकी हैं.
मैच की बात करें तो एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 160 रन बनाए थे. डेन वेन निकर्क ने 62 रन की पारी खेली. मेलबर्न की तरफ से हरमन ने सबसे ज्यादा 31 रन देकर दो विकेट चटकाए.
aka Harmanpreet Thor.
A mighty innings! (thanks for the new nickname, @JemiRodrigues 😄)#GETONRED pic.twitter.com/5PBZYHGAtY
— Renegades WBBL (@RenegadesWBBL) October 31, 2021
161 रन के जवाब में मेलबर्न ने पावरप्ले के भीतर ही दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद हरमन ने जोसेफाइन डूले के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. और बाद में हरमन ने 46 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.
# Deepti Sharma
दूसरी ओर सिडनी थंडर के लिए खेल रही दीप्ति शर्मा ने भी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी ने स्मृति मंधाना के पचासे के दम पर 146 रन बनाए. दीप्ति शर्मा ने 15 गेंदों में दो चौकों की मदद से 20 रन बनाए. 147 रन का पीछा करने उतरी होबार्ट टीम 109 रन ही बना सकी.
दीप्ति शर्मा ने टॉप ऑर्डर की बल्लेबाज रुथ जॉन्सटन और मिगनन डू प्रीज को पवेलियन भेजा. इसके बाद निचले क्रम में साशा मोलोनी के रूप में तीसरा विकेट लिया. दीप्ति ने अपने चार ओवर के स्पेल में 13 रन देकर तीन विकेट झटके. और सिडनी को 37 रन से जीत दिलाई. ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दीप्ति को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला.
A complete performance from the @ThunderBBL international 🇮🇳#WBBL07 pic.twitter.com/WgoDDiYoYX
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 31, 2021
बता दें कि विमिंस बिग बैश लीग में भारतीय खिलाड़ी अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. दीप्ति शर्मा छह मैचों में नौ विकेट ले चुकी हैं और वह टूर्नामेंट की तीसरी लीडिंग विकेटटेकर हैं. वहीं, मेलबर्न के लिए खेल रही जेमाइमा रोड्रिग्स छह मैचों में 38 के ऐवरेज से 187 रन बना चुकी हैं.
और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे स्थान पर है. ऋचा घोष, पूनम यादव, राधा यादव भी अपनी-अपनी टीमों के लिए अच्छा कर रही हैं. अगले साल फरवरी में न्यूज़ीलैंड में महिला विश्वकप खेला जाना है. और उससे पहले भारतीय खिलाड़ियों का फॉर्म में आना भारत के लिए अच्छी बात है.
T20 वर्ल्ड कप: न्यूज़ीलैंड से मैच के ठीक पहले विराट कोहली ने भारतीय टीम के बारे में क्या बताया?