The Lallantop
Advertisement

रोहित शर्मा के अड़ने से छिनी कोहली की वनडे कप्तानी?

चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.

Advertisement
Img The Lallantop
तस्वीर में रोहित शर्मा और विराट कोहली ( फोटो क्रेडिट : PTI)
11 दिसंबर 2021 (Updated: 11 दिसंबर 2021, 10:38 IST)
Updated: 11 दिसंबर 2021 10:38 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इन दिनों भारतीय क्रिकेट में काफी उथल-पुथल मची हुई है. जब से BCCI ने विराट कोहली से वनडे कप्तानी छीनी है, रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं. और इसी कड़ी में अब ख़बर है कि कोहली से वनडे कप्तानी छिनने में रोहित शर्मा का भी बड़ा रोल है. खबरों की मानें तो रोहित शर्मा को जब T20I की कप्तानी सौंपी जा रही थी. तो उन्होंने BCCI के सामने एक शर्त रखी थी. शर्त ये थी कि रोहित को T20I के साथ वनडे टीम की भी कमान मिले. हिटमैन सिर्फ एक फॉर्मेट की कप्तानी नहीं चाहते थे. गौरतलब है कि पिछले दिनों BCCI ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से बर्खास्त कर दिया. कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम मिला था. BCCI ने किंग कोहली को 48 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि या तो आप खुद कप्तानी छोड़ें, या फिर हम आपको कप्तानी से हटा देंगे. कोहली ने BCCI को कोई जवाब नहीं दिया. और फिर BCCI ने कोहली से कप्तानी छीन ली. BCCI के इस फैसले पर क्रिकेट पंडित हैरान हो गए. उम्मीद की जा रही थी कि कोहली वनडे और टेस्ट की कप्तानी करते रहेंगे. जब कोहली से कप्तानी लेने का कारण पूछा गया. तो BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने कहा,
‘असल में BCCI ने विराट से रिक्वेस्ट की थी कि वे T20I की कप्तानी ना छोड़ें, लेकिन विराट नहीं माने. इसके बाद सेलेक्टर्स को ये बिलकुल सही नहीं लगा कि सफ़ेद गेंद से खेले जाने वाले दोनों फॉर्मेट्स में दो अलग-अलग लोग टीम की कप्तानी करें. इसलिए तय यह हुआ कि विराट कोहली सिर्फ टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में रोहित शर्मा टीम के कप्तान होंगे. प्रेसिडेंट के तौर पर मैंने पर्सनली विराट से इस बारे में बात की थी. इसके अलावा सेलेक्टर्स ने भी उनसे कप्तानी को लेकर बात की थी.’
लेकिन क्रिकबज प्लस में छपी विजय टैगोर की एक रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा सिर्फ T20 फॉर्मेट में कप्तानी करने के लिए तैयार नहीं थे. रोहित शर्मा ने सेलेक्टर्स के सामने ये डिमांड रखी थी कि T20I के साथ उन्हें वनडे टीम की भी कप्तानी मिले. वरना वह T20I की कप्तानी नहीं स्वीकारेंगे. बता दें कि कोहली की कप्तानी में भारत की जीत का प्रतिशत 70 का रहा. कोहली ने 95 वनडे मैचों में टीम की कप्तानी की. 65 में जीत मिली. 27 मैचों में हार. एक मैच टाई और दो मुकाबले बेनतीजा रहे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement