राजस्थान के एक कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वे राहत सामग्रीबांटते हुए नज़र आते हैं. फिर एक महिला से पूछते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएमअशोक गहलोत में से अच्छा कौन है? महिला पीएम मोदी का नाम लेती है. यह जवाब विधायकको पसंद नहीं आता. वे महिला से राशन का सामान वापस रख देने को कह देते हैं. वीडियोसामने आने के बाद से विधायक और कांग्रेस को लोग सोशल मीडिया पर निशाने पर ले रहेहैं.