जाड़े चल रहे हैं. ठंड लग रही है. बहुत ठंड लग रही है. ‘बहुत’ भी नाकाफ़ी है. हमारेसमय के लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमिक ज़ाकिर ख़ान भी कहिते हैं: ‘मर्द को दर्द नहींहोता.. होगा. मगर ठंड लगती है’. इसीलिए डेढ़ सौ टके का सवाल ये है कि ठंड लगतीक्यों है? आपको या हमें नहीं, जनरली ठंड लगने का विज्ञान क्या है? और, जब ठंड लगतीहै तो कांप कांहे रहे होते हो? देखें वीडियो.