उत्तर प्रदेश विधानसभा ने लगभग दो दशक पुराने एक मामले में तत्कालीन भाजपा विधायकसलिल विश्नोई द्वारा दिए गए विशेषाधिकार हनन के मामले में शुक्रवार को छहपुलिसकर्मियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई. विशेषाधिकार हनन का नोटिस 2004का है. विश्नोई 15 सितंबर, 2004 को जिलाधिकारी (कानपुर नगर) को कानपुर में बिजलीकटौती के खिलाफ एक ज्ञापन सौंपने के लिए एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे थे, जबपुलिस कर्मियों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. विधानसभा को शुक्रवार को अदालत मेंतब्दील कर दिया गया और संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने छह पुलिसकर्मियों को एकदिन की कैद (रात 12 बजे तक) का प्रस्ताव पेश किया. स्पीकर सतीश महाना ने फैसले कीघोषणा की. महाना ने कहा कि पुलिसकर्मी आधी रात तक विधानसभा भवन के एक कमरे में कैदरहेंगे और उनके लिए भोजन और अन्य सुविधाओं जैसी सभी व्यवस्थाएं की जाएंगी. देखिएवीडियो.