18 दिसंबर को बांग्लादेश में एक कपड़ा फैक्ट्री में काम करने वाले दीपू चंद्र दासकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. उनपर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगा था. दीपू के भाई अपुचंद्र दास ने इस हत्या को अमानवीय बताया है. इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंनेदोषियों के लिए मौत की सजा की मांग की और कहा कि सिर्फ मृत्युदंड ही न्याय दिलासकता है. ये घटना बांग्लादेश में बढ़ती सांप्रदायिक हिंसा के बीच हुई है. जहां हालके दिनों में अल्पसंख्यकों पर कई हमले हुए हैं.