अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट (DOJ) ने यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से संबंधितदस्तावेजों में शामिल डॉनल्ड ट्रंप की एक तस्वीर फिर जारी की है. तस्वीर में एकडेस्क दिखाई दे रहा है. जिसके खुले दराज में ट्रंप की कई महिलाओं के साथ एक तस्वीररखी है. इस फोटो को संभावित पीड़ितों की सुरक्षा के लिए न्यूयॉर्क के दक्षिणी जिलेने रिव्यू के लिए मार्क किया था. मगर जब ट्रंप की फोटो गायब हुई, तो इस पर काफीविवाद हुआ. देखें वीडियो.