बांग्लादेश में हालात काफी ज्यादा बिगड़ रहे हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदू धार्मिक धागा (कलवा) पहनना अब जानलेवा साबित होरहा है. झेनैदाह में एक हिंदू रिक्शा चालक को भीड़ ने सिर्फ इसलिए पीटा क्योंकिउसके हाथ में कलावा बंधा हुआ था. भीड़ ने उसे भारतीय जासूस समझा था. ये घटनाएं देशमें अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर रही हैं. देखेंवीडियो.