आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' पर यूट्यूबर ध्रुव राठी ने एक वीडियो बनाया. इसमेंउन्होंने फिल्म को खतरनाक बताया है. उन्होंने फिल्म की तुलना नाजी फिल्म निर्मातालेनी रीफेनस्टाहल से भी की है. जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. ध्रुव राठी कीविशलेषण वीडियो ने लोगों को दो भागों में बांट दिया है. इस वीडियो में पूरा विवादऔर अभिनेताओं की प्रतिक्रिया के बारे में जानिए.