पटना में एक कार्यक्रम के दौरान भाषण दे रहे एक किसान को बिहार के मुख्यमंत्रीनीतीश कुमार ने बीच में ही टोका. नीतीश ने कहा, "खेती तो आम आदमी कर रहा है, आपकोसुझाव देने के लिए यहां बुलाया जाता है लेकिन आप अंग्रेजी में बोल रहे हैं. क्या यहइंग्लैंड है? यह भारत है और यह बिहार है देखिए वीडियो.