आज 1 सितंबर को कई अखबारों के पहले पन्ने पर एक विज्ञापन छपा है. विज्ञापन है वेबसीरीज, ‘स्कैम 2003- दी तेलगी स्टोरी (SCAM 2003 The Telgi Story)’ का. इस सीरीज कोलेकर लोगों में काफी उत्साह भी है. वजह है, इसके फिल्ममेकर हंसल मेहता और तुषारहीरानंदानी. हर्षद मेहता वही फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने बहुचर्चित सीरीज ‘स्कैम1992: दी हर्षद मेहता स्टोरी (Scam 1992: The Harshad Mehta Story)’ बनाई थी. देखेंवीडियो.