सिग्नल ऐप की नींव डालने वाले ब्रायन ऐक्टन ने ऐप की पॉपुलैरिटी, इसकी कमाई और आगेके प्लान के बारे में NDTV से बात की है. ब्रायन वॉट्सऐप के को-फाउन्डर भी हैंजिन्होंने 2014 में वॉट्सऐप को फ़ेसबुक के हाथ बेचा और फ़िर 2017 में फ़ेसबुक सेमनमुटाव के चलते कंपनी छोड़ दी. देखिए वीडियो.