विश्व भारती यूनिवर्सिटी ( Visva-Bharati University). नोबेल पुरस्कार विजेतारविंद्रनाथ टैगोर ने इसकी स्थापना की थी. मई 1951 में इसे संसद के एक अधिनियमद्वारा सेंट्रल यूनिवर्सिटी और ‘राष्ट्रीय महत्व का संस्थान’ घोषित किया गया था. यहदेश की सबसे पुरानी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज़ में से एक है. पीएम मोदी इसके चांसलर है.ये यूनिवर्सिटी पिछले कुछ समय से फिर विवादों में है. तीन स्टूडेंट्स के रेस्टिकेशनऔर बड़ी तादाद में स्टाफ मेंबर्स के निलंबन को लेकर. विश्वविद्यालय में क्या बवालचल रहा है, समझने की कोशिश करते हैं. देखें वीडियो.